संदिग्ध परिस्थितियों के चलते छात्र ने कमरे में फांसी लगाकर की आत्महत्या

उरई/जालौन। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला लहरिया पुरवा स्थिति डूडा कॉलोनी में गुरुवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों के चलते छात्र ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई, और सूचना पर पहुंची पुलिस ने जानकारी लेते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला लहरिया पूर्व स्थित डूडा कॉलोनी निवासी मोहित 27 वर्ष पुत्र मनीष बीएलएड का छात्र था। बताया गया है कि गुरुवार की देर रात उसने किन्ही कारणों के चलते कॉलोनी के ही कमरे में गले में फंदा डालकर फांसी लगा ली जिससे उसकी मौत हो गई। किसी काम के लिए रात में जागी मां ने पुत्र के शव को फांसी के फंदे पर लटका देखा और वह जोरों से चीखने लगी। घर में मची चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। मौजूद लोगों द्वारा आनन-फानन में घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जानकारी लेते हुए फांसी के फंदे पर लटक रहे युवक के शव को मौजूद लोगों की मदद से नीचे उतरवाया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के मामा कुलदीप ने बताया कि मोहित के पिता कि पिछले 15 वर्ष पहले ही मौत हो चुकी है, वह अपनी मां कामिनी के साथ रहकर पढ़ाई कर रहा था। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जमीनी स्तर से जांच पड़ताल की जा रही है।