उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर
हड़ताल पर चल रहे राशन विक्रेताओं ने सीएम को भेजा ज्ञापन

कोंच (पीडी रिछारिया)। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर नए साल के पहले दिन 1 जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए राशन विक्रेताओं ने शुक्रवार को सीएम को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को दिया।
राशन विक्रेताओं ने एसडीएम अतुल कुमार को दिए ज्ञापन में अपनी मांग रखते हुए कहा कि सभी राशन विक्रेताओं को मानदेय के साथ आय के स्त्रोत उपलब्ध कराएं और खाद्यान्न के कमीशन में बढ़ोतरी की जाए। इसके अलावा नेटवर्क सर्वर को बढ़ाने, खाद्यान्न में शार्टज की व्यवस्था किए जाने, खाद्यान्न का वजन शत प्रतिशत जूट की बोरी में किए जाने, बकाया कमीशन का पूरा भुगतान किए जाने, एनएफएस कमीशन प्रतिमाह अग्रिम रूप से सुनिश्चित किए जाने, राशन की दुकानों में खाद्यान्न के अलावा तेल, चीनी अनुदानित दरों में प्रतिमाह सुनिश्चित किए जाने, रजिस्टरों का रख रखाव समाप्त किए जाने, कोरोना काल में मृत हुए विक्रेताओं के आश्रित को राजस्थान सरकार की तर्ज पर भुगतान किए जाने, अनुकंपा पूर्ववत लागू रखते हुए सभी आश्रित अनुज्ञप्ति निर्गत करने का आदेश जारी किए जाने, मानदेय 30 हजार रुपए किए जाने जैसी मांगें ज्ञापन के माध्यम से उठाईं।
राशन विक्रेताओं ने कहा कि लंबे समय से जायज मांगें उठाईं जा रही हैं लेकिन सरकार उदासीन रवैया अपना रही है और कोरे आश्वासन देकर बहला रही है। राशन विक्रेताओं ने साफ तौर पर कहा कि जब तक उक्त मांगें नहीं मानी जाएंगी तब तक खाद्यान्न सामग्री का वितरण पूरी तरह से बंद रखा जाएगा। ज्ञापन देने वालों में अतुल चतुर्वेदी, गया प्रसाद राठौर, कृष्ण कुमार गुप्ता, रवींद्र वर्मा, सुभाष चंद्र गुप्ता, शिवानी मिश्रा, रूपा देवी वर्मा, देशराज अहिरवार, अमन राठौर, राजेंद्र वर्मा, राममोहन, सतीशचंद्र छावला, राकेश अवस्थी, मानसिंह चौहान, राजेंद्र प्रसाद, गिरजा देवी आदि शामिल रहे।