उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर
बिजली विभाग ने कैंप लगाकर वसूले 14 लाख, 250 कनेक्शन काटे
विधायक और पालिकाध्यक्ष के अलावा एसडीएम व एक्सईएन भी पहुंचे कैंप में

कोंच (पीडी रिछारिया) बिजली विभाग द्वारा बुधवार को मेन रोड पर सहकारी क्रय विक्रय समिति के बाहर कैंप लगाकर ओटीएस के पंजीकरण किए गए। विभाग द्वारा 250 बकाएदारों के कनेक्शन भी उड़ाए गए और 14 लाख राजस्व वसूला गया।
लगाए गए कैंप में ओटीएस के तहत 170 बकाएदारों ने अपना पंजीकरण कराया। बड़े और छोटे बकाएदारों से 14 लाख रुपए की बकाया राशि वसूल कर करीब 250 बकाएदारों के कनेक्शन भी काटे गए। क्षेत्रीय विधायक मूलचंद्र निरंजन, पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, एसडीएम अतुल कुमार, एक्सईएन राधेश्याम यादव ने कैंप में पहुंचकर जायजा लिया और ओटीएस का लाभ अधिक से अधिक उपभोक्ताओं तक पहुंचाने के निर्देश अधीनस्थों को दिए। कैंप में उप खंड अधिकारी अनिरुद्ध मौर्य, अवर अभियंता अंकित साहनी, अमन पांडे, प्रभुदयाल सहित विभागीय कर्मी उपस्थित रहे।