उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

सदर विधायक ने मेडिकल कॉलेज में फुल डीआर डिजिटल एक्स-रे मशीन का फीता काटकर किया उदघाटन

मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण कर पूँछा मरीजों का हालचाल, बाँटे कम्बल

उरई/जालौनजनपद वासियों को डिजिटल एक्सरा अब सिर्फ पाँच मिनट में रिपोर्ट पा सकेंगे। मेडिकल कालेज में मंगलवार को सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा के द्वारा एक हजार एमए फुल डीआर डिजिटल एक्सरे मशीन का फीता काटकर शुभारम्भ किया गया है।

राजकीय मेडिकल कॉलेज को नई डिजिटल एक्स-रे मशीन मिल गई है। इसकी कीमत एक करोड़ 8 लाख रुपये है। मशीन को इंस्टाल करने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद मंगलवार को सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने फीताकर उद्घाटन किया। नई मशीन से कम समय में बेहतर एक्स-रे हो सकेंगे। इस समय मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों में जाना पड़ता था।

मेडिकल कॉलेज में मरीजों की भीड़ अधिक होने से एक मात्र डिजिटल एक्स-रे मशीन से सभी एक्स-रे नहीं हो पाते। इसके चलते मरीजों का सादा एक्स-रे भी किया जाता है। इस समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाई कारपोरेशन ने मेडिकल कॉलेज को एक डिजिटल एक्स-रे मशीन उपलब्ध कराई। कमरे में बिजली का थ्री फेज कनेक्शन भी करा दिया गया।

प्राचार्य डॉ० आर के मौर्या ने बताया कि नई मशीन मिलने से मरीजों के उच्च गुणवत्ता के एक्स-रे होंगे, साथ ही रोगियों को अधिक इंतजार भी नहीं करना पड़ेगा। 200 तक प्रतिदिन एक्स-रे किए जाते है। राजकीय मेडिकल कॉलेज के एक्स-रे विभाग में 150 से 200 एक्स-रे प्रतिदिन किए जाते हैं। सादे एक्स-रे में अधिक समय लगता है। माना जा रहा है कि 1000 एम ए फुल डीआर की डिजिटल मशीन लगने से सादे एक्स-रे कम किए जाएंगे। डिजिटल एक्सरे मरीज राम बाबू निवासी खर्रा, जालौन का किया गया। पहले एक्स-रे रिपोर्ट उनको दी गई।

साथ ही इस दौरान सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने वार्ड में निरीक्षण व मरीजों का हाल चाल जाना एवं प्राचार्य, सीएमएस के साथ ईईजी, ओटी, जन औषधि केंद्र आदि का निरीक्षण किया, तत्पश्चात मेडिकल कॉलेज में सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा प्राचार्य डॉ आरके मौर्य व सीएमएस डॉ प्रशांत निरंजन को की ओर से मंगलवार को कम्बल वितरित किए।

विधायक गौरीशंकर वर्मा ने इमरजेंसी वार्ड में मरीजों को कंबल वितरित किए गए। कंबल वितरण के बाद विधायक ने मरीजों से उनके स्वास्थ्य संबंधी पूछताछ के साथ अस्पताल में मिलने वाली सेवाओं के बारे में भी जानकारी ली। विधायक ने अस्पताल की व्यवस्थाओं पर संतोष जताते हुए सीएमएस डॉ. प्रशांत निरंजन को व्यवस्थाओं को और बेहतर करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राजकीय मेडिकल कॉलेज में चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए वह हर संभव प्रयास करेंगे।

इस मौके पर प्राचार्य डॉ आरके मौर्य, सीएमएस डॉ० प्रशांत निरंजन, डॉ० आरएन कुशवाहा, डॉ शैलेन्द्र प्रताप सिंह, डॉ जितेंद्र मिश्रा, डॉ प्रग्नेश कुमार, डॉ शैलेश वर्मा, डॉ चरक सांगवान, डिजिटल एक्स-रे टैकनीशियन अनुरुद्ध कुमार, अनुराग सिंह, शरद यादव, रामू गुप्ता, दीपक पटेल सभासद, अनुज नाग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button