प्रतिनिधि महिलाओं का सम्मान करें, उन्हें आगे ला कर बढ़ने का मौका दें : एमएलसी
प्रधानों ने किया विधान परिषद सदस्य और उनके प्रतिनिधि का सम्मान

कोंच (पीडी रिछारिया) आवासीय परिवार संबंधी जांच समिति की सभापति और निकाय क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य रमा आरपी निरंजन ने कहा है कि प्रधानमंत्री जी ने महिलाओं को जो 33 फीसदी आरक्षण दिया है उसका मान रखें प्रधान और महिला प्रधानों को आगे लाकर काम करने का मौका दें ताकि महिला सशक्तीकरण की अवधारणा को बल मिले।
यहां खंड विकास कार्यालय परिसर में भव्य समारोह का आयोजन प्रधान संघ के तत्वाधान में किया गया जिसमें झांसी-जालौन-ललितपुर निकाय क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य रमा निरंजन को सभापति आवासीय परिवार संबंधी जांच समिति बनाए जाने पर ग्राम प्रधान संघ ने उनका और उनके प्रतिनिधि आरपी निरंजन को सम्मानित किया। प्रधानों ने अपने अपने ग्राम पंचायत क्षेत्रों की समस्याओं से भी उन्हें अवगत कराया जिस पर उन्होंने समस्याओं का यथोचित निराकरण कराने का भरोसा दिया।
प्रधान संघ ब्लॉक कोंच के अध्यक्ष आनंद पचौरी सामी व उनकी टीम ने एम एल सी रमा निरंजन और उनके प्रतिनिधि आरपी निरंजन को मुकुट पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर रमा निरंजन ने खुद का उदाहरण देते हुए कहा कि जिस प्रकार उनके पति ने उन्हें आगे बढ़ने का अवसर दिया उसी प्रकार अन्य महिला जनप्रतिनिधियों को चाहिए कि जो महिलाएं चुनकर आईं हैं उन्हें भी आगे बढ़ने का मौका दें। प्रतिनिधि ही अगर काम करते रहेंगे तो महिला सशक्तीकरण का प्रधानमंत्री जी का सपना कैसे पूरा होगा।
एमएलसी प्रतिनिधि आरपी निरंजन ने प्रधानों से कहा, अपने-अपने गांव चमकने में लग जाएं, गांव के तालाबों और कुओं का सुंदरीकरण कराएं नाली, इंटरलॉकिंग का निर्माण कराएं। जब गांव चमकेंगे तो प्रधान भी चमकेंगे क्योंकि पब्लिक काम चाहती है, अगर आप काम नहीं करेंगे तो जिस पब्लिक ने आपको प्रधान बनाया है उसी प्रकार आपको पद से उतार भी देगी।
प्रधानों ने बीडीओ दिनेश यादव, एडीओ पंचायत नरेश दुवे, सचिव पवन तिवारी, भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया, प्रधान संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आमोद उदैनिया, ब्लॉक प्रमुख रानी देवी, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सत्येंद्र सिंह शीलू पड़री, प्रधान संघ के अध्यक्ष आनंद पचौरी, प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष रवि महाराज बिरगुवां, बब्बू राजा नरी, कुंती निरजंन, मीनू देवी चमरसेना, नंदकिशोर पचीपुरा, मिस्टर धनौरा, रवींद्र चंदुर्रा, हनुमंत सिंह आदि मौजूद रहे।