उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

नगर के कई महाविद्यालयों में पंजीकरण बूथ का हुआ उद्घाटन

लगभग 260 छात्र छात्राओं का भरा गया पंजीकरण फॉर्म

उरई। डॉ० नरेंद्र द्विवेदी शिक्षा महाविद्यालय करसान उरई, घासी राम कालका प्रसाद महाविद्यालय एवं लक्ष्मी चरण हुब्बलाल महाविद्यालय करसान में मतदाता पंजीकरण हेतु पंजीकरण बूथ का उद्घाटन जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पण्डित ने किया। उपस्थित छात्र छात्राओं को मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करने के संबंध में विस्तृत से जानकारी दी गई I मौके पर ही लगभग 260 छात्र छात्राओं का फॉर्म 6 भरवारा गया।

सर्वप्रथम जिला विद्यालय निरीक्षक ने मां शारदा पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलन किया, साथ में महाविद्यालय की प्रबंधिका डॉक्टर साधना अवस्थी, प्रभाकर अवस्थी, डॉक्टर भास्कर अवस्थी एवं डॉक्टर अर्चना अवस्थी ने और महाविद्यालय के प्राचार्य ने फूल माला चढ़ाकर मां शारदा को वंदन किया। महाविद्यालय की छात्राओं ने ईश वंदना करके अतिथियों का स्वागत गीत से स्वागत किया इसके पश्चात जिला विद्यालय निरीक्षक जी ने छात्र-छात्राओं को मतदाता बनने से संबंधित विशेष जानकारी दी और उन्हें सही मतदान के लिए प्रेरित किया। महाविद्यालय के प्राध्यापकों में नरेंद्र शर्मा, कुलदीप राज, अमरीश बाजपेई, संजय सिंह, राजेश पांडे एवं महाविद्यालय के समस्त लिपिक वर्ग ने छात्र-छात्राओं को अनुशासित कर कार्यक्रम में भाग लिया और इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया और उन्हें मतदाता बनने के लिए पंजीकरण फॉर्म वितरित किए और उन आवेदनों को भरवा कर उन्हें अपने बीएलओ को देने के लिए कहा कार्यक्रम का समापन करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य ने जिला विद्यालय निरीक्षक एवं आए हुए समस्त अतिथि एवं छात्र-छात्राओं का आभार व्यक्त किया अंत में कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान गाकर के किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button