त्योहार पर भी बाजार की गलियों में उफना रहे हैं सीवर चैंबर
वॉटर सप्लाई में भी गंदा पानी, कोई भी विभाग समस्या सुनने को राजी नहीं

कोंच (पीडी रिछारिया)। कस्बे के लोगों के सामने सबसे बड़ी मुसीबत उफनाते सीवर चैंबर बने हुए हैं जिसके चलते लोगों को नारकीय स्थिति में जीने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। सीवर कस्बाई नागरिकों के लिए आज एक इतनी बड़ी समस्या बन गई है जिससे शायद ही कभी निजात मिल पाए। त्योहार के मौके पर बाजारों में बजबजाते सीवर चैंबर लगातार अंदर बहने वाली गंदगी को बाहर उगल रहे हैं। इतना ही नहीं, शहर के बाशिंदों को मिलने वाली वाटर सप्लाई में भी सीवर की गंदगी घर घर पहुंच रही है लेकिन जिम्मेदार विभागों ने अपनी जिम्मेदारी से हाथ खड़े कर दिए हैं। इलाकाई लोगों का कहना है जल संस्थान हो या नगर पालिका कोई भी उनकी समस्या सुनने को तैयार नहीं है।
दीपावली जैसे बड़ा त्योहार सिर पर है, अभी करवाचौथ पर बाजारों में भारी भीड़ हो रही है। बाजार की छोटी बड़ी सभी गलियां में भीड़ भाड़ हो रही है लेकिन जवाहर नगर में मेडिकल स्टोर वाली गली में सीवर का गंदा पानी उफना रहा है। उसके साथ साथ वाटर सप्लाई लाइनों में लीकेज के कारण लोगों को वाटर सप्लाई में प्रदूषित पानी मिल रहा है। वहां उफनाते सीवर ने गंदगी ही गंदगी फैला रखी है। लोगों का गलियों से निकलना मुश्किल हो रहा है। दुकानदार मजबूरी में दुर्दिन गुजार रहे हैं। इलाकाई लोगों संतराम अग्रवाल, हर्षित अग्रवाल, हिमांशु, शैलेंद्र, विनोद, राजकुमार, पंकज अग्रवाल, रोहित, अटल अग्रवाल दतिया वाले, मोहन अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल आदि का कहना है कि जल संस्थान हो या नगर पालिका कोई भी इस गंभीर समस्या को सुनने के लिए तैयार नहीं है। उनकी मांग है कि वैकल्पिक व्यवस्था कर कम से कम त्योहार पर तो सफाई करा ही दी जाए जिससे लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े।
कम से कम त्योहारों पर ही ध्यान दे दिया जाए साफ सफाई पर – हरिश्चंद्र
जवाहर नगर निवासी दुकानदार हरिश्चंद्र अग्रवाल का कहना है कि कस्बे के मुख्य बाजार का यह हाल है कि लोगों का निकलना मुश्किल हो रहा है। इलाकाई लोगों के लिए सीवर बड़ी समस्या है। जिम्मरदारों को अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी से निभानी चाहिए। कम से कम त्योहारों पर तो साफ सफाई पर ध्यान दे ही लेना चाहिए।
दुर्गंध से परेशान हैं लोग, नहीं सुन रहा है कोई – अटल अग्रवाल
इलाकाई नागरिक अटल अग्रवाल दतिया वाले का कहना है कि छोटी सी गली में दो दो तीन तीन जगह सीवर चैंबर उफना रहे हैं और कोई भी जिम्मेदार समस्या पर ध्यान नहीं दे रहा है। यह मार्केट की संकरी गली है सीवर की दुर्गंध से लोग परेशान हैं, साफ-सफाई कराई जाए।
लोगों की समस्या को गंभीरता से सुनेंगे जिम्मेदार, जल्द होगी सफाई – एसडीएम
इस सम्बंध में एसडीएम अतुल कुमार का कहना है, अपनी जिम्मेदारी से किसी भी विभाग को कन्नी नहीं काटना चाहिए लोगों की समस्या को जिम्मेदार गंभीरता से सुनेंगे। मामला संज्ञान में आया है जल्द की सीवर की साफ सफाई कराई जाएगी।