उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

ग्राम गुढ़ा खास में मिशन शक्ति फेस-4 के तहत महिलाओं को किया गया जागरूक

कालपी (ज्ञानेंद्र मिश्रा)। कालपी कोतवाली पुलिस द्वारा यमुना पट्टी के ग्राम गुढ़ा खास में मिशन शक्ति फेस-4 के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं को अधिकारों व सुरक्षा एवं स्वावलम्बन सहित तमाम अहम जानकारियां उन्हे दी गई।
रविवार को कालपी कोतवाली पुलिस द्वारा मिशन शक्ति फेस-4 के तहत चलाये जा रहे महिला जागरूकता अभियान के तहत यमुना पटटी स्थित ग्राम पंचायत गुढ़ा खास के पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक मुहम्मद अशरफ, उप निरीक्षक वसीम अहमद, महिला आरक्षी कुन्ती गौतम, महिला आरक्षी फूलन देवी, कांस्टेबल अभिषेक कुमार व थाना पुलिस द्वारा महिलाओं की सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु गुढ़ा खास में मिशन शक्ति के विशेष अभियान के तहत महिलाओं को निराश्रित विधवा पेंशन योजना, जननी सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अलावा राज्य सरकार की महिला शक्तिकरण एवं रोजगार व सुरक्षा से संबंधित मिशन योजनाओं व अन्य महिला सशक्तिकरण से संबंधित फोटो व वीडियो का प्रचार प्रसार करते हुये वूमेन पावर लाइन 1090 पुलिस आपातकालीन सेवा 112 सीएम हेल्पलाइन नंबर 1076 चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 बस स्टॉप सेन्टर 181 साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 स्वास्थ्य सेवा हेल्पलाइन नंबर 102 एंबुलेंस सेवा नंबर 108 जनसुनवाई पोर्टल स्थानीय थाने की हेल्प डेस्क आदि के बारे में बताया गया। इस मौके पर ग्राम प्रधान राजभोग निषाद के अलावा बड़ी संख्या में महिलायें मौजूद रहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button