पुलिस के हत्थे चढ़े बाइक चोर गिरोह के दो सदस्य, चोरी की तीन बाइकें बरामद

कोंच। कोतवाली पुलिस के हाथ शुक्रवार की शाम बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की तीन बाइकें भी बरामद की हैं।
कोतवाली में शनिवार को पूरे मामले का खुलासा करते हुए प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र कुमार पाठक ने बताया कि शुक्रवार की शाम करीब साढ़े आठ बजे वह वरिष्ठ उप निरीक्षक उदय प्रताप सिंह, कांस्टेबल सुरजीत सिंह, सत्येंद्र सिंह व उपेंद्र सिंह के साथ क्षेत्र भ्रमण पर थे। तभी मुखबिर की सूचना पर पंचानन चौराहे पर अलग-अलग बाइकों पर सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों को नजदीक आते देख पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। पुलिस पूछताछ में उक्त दोनों ने अपना नाम विवेक कुमार उर्फ कालू सोनी निवासी जयप्रकाश नगर कोंच और गोविंद सोनी उर्फ गोलू निवासी बड़ागांव गेट झांसी बताया। दोनों बाइकों के बारे में जब उक्त दोनों से जानकारी ली गई तो उन दोनों ने बताया कि अपाचे बाइक नं० यूपी 92 टी 3250 और प्लेटिना बाइक नं० यूपी एल 8378 चोरी की गईं हैं और इन्हें वह बेचने के लिए ले जा रहे थे। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि उक्त दोनों की निशानदेही पर पंचानन चौराहे के समीप ही झाडियों में छुपाकर रखी गयी चोरी की एक अन्य बाइक हीरो होंडा स्प्लेंडर प्रो नं० यूपी 75 ई 7564 भी बरामद कर ली गई है। पुलिस ने उक्त दोनों बाइक चोरों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 411, 420, 467, 468, 471 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया है।