सिंहवाहिनी मंदिर से लाकर स्थापित की गई गायत्री जागरण मंच की पताका
चंदकुआं की मां शेरावाली की भी पताका लाकर स्थापित की गई

कोंच। आगामी 15 अक्टूबर से प्रारंभ हो रही शरदीय नवरात्रि को लेकर नगर में देवी जागरण मंचों पर तैयारियां जोरों पर हैं। नईबस्ती स्थित सिद्घेश्वर महादेव मंदिर के पार्श्व में प्रतिष्ठित कराने के पूर्व मां गायत्री जागरण मंच तथा चंदकुआं पर प्रतिष्ठित होने वाली मां शेरावाली जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों और झालरों की समवेत ध्वनि के बीच सिंहवाहिनी मंदिर से पताका लाकर मंचों पर स्थापित कर दीं हैं।
मां गायत्री की प्रतिष्ठापना को लेकर शुरुआती तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है। शुक्रवार रात गाजेबाजे और शंख झालरों के साथ गायत्री नवरात्रि जागरण मंच के कार्यकर्ता मंच पुरोहित पं. विनोद दुवे दरोगा जी के साथ सिंहवाहिनी मंदिर पहुंचे और वहां पूजन अनुष्ठान करके पताका लाकर प्रतिष्ठापना स्थल पर प्रतिष्ठित किया। परीक्षित की भूमिका मनीष निरंजन को सौंपी गई है। हालांकि शरदीय नवरात्रि प्रारंभ होने में अभी लगभग एक हफ्ते का वक्त है लेकिन प्रतिमाओं की प्रतिष्ठापना को लेकर विभिन्न देवी जागरण मंचों ने पताका लाने और मंचों के निर्माण को लेकर अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। पिछले कमोवेश साढ़े तीन दशक से प्रतिष्ठित होती आ रही नईबस्ती सिद्धेश्वर की मां गायत्री की व्यवस्था देखने बाले मां गायत्री जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने भी मंच निर्माण का काम शुरू कर दिया है। पताका लाने वालों में लला धनौरा, गौरव गोस्वामी, कपिल, अमन गुप्ता, रवि, निखिल अग्रवाल, दीपक, सागर, कुशाग्र, अमन निशू आदि रहे।
उधर, चंदकुआं पर प्रतिष्ठित होने वाली मां शेरावाली जागरण मंच के कार्यकर्ता भी मां सिंहवाहनी मंदिर से गाजे बाजे के साथ पताका लाए और मंच पर पंडित विष्णुकांत शास्त्री द्वारा वेद मंत्रों के साथ स्थापित की गई। इस दौरान परीक्षित देव सोनी, श्यामजी मिश्रा, अविरल श्रीवास्तव, अमर अग्रवाल, प्रियांशु अग्रवाल, रामकुमार विश्वकर्मा, संजय राठौर, ऋषभ अग्रवाल, देवू सौनकिया,अन्नू लाइट वाले, सौरभ पुरवार, ऋषि झा, राहुल सर्राफ, पवन सर्राफ, उज्जवल तिवारी, मोनू अग्रवाल, ऋषभ झा, चिराग सर्राफ, कान्हा सर्राफ, ऋषभ सक्सेना, आशीष अग्रवाल, अमित राठौर मोदी, अमन अग्रवाल, आकाश अग्रवाल, रजत चौधरी, चिराग चौधरी आदि मौजूद रहे।