सीएचसी कालपी की व्यवस्थाओं को लेकर सीएमओ ने किया आकस्मिक निरीक्षण

कालपी। गुरूवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सीएचसी का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होनें वहां की विभिन्न व्यवस्थाओं को देखा और आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
नगर स्थित सीएचसी बेहद महत्वपूर्ण है। तहसील मुख्यालय के साथ यह हाईवे और गैर जनपद से भी जुड़ा है। जिससे मरीजो की संख्या काफी अधिक होती हैं और मरीजों की संख्या के हिसाब से यहां व्यवस्था पर्याप्त नहीं है जिससे व्यवस्था पर सवाल भी उठते है और शायद इसी के चलते गुरुवार को सीएमओ डॉ० एनडी शर्मा ने आकस्मिक चेकिंग की इस दौरान उन्होने ओपीडी के पर्चे भी देखे और डॉक्टर को बाहर की दवाएं न लिखने की नसीहत दी। इसके साथ ही उन्होने पैथोलॉजी, महिला वार्ड के साथ दवा भण्डारण कक्ष और अभिलेख भी जाँचे। निरीक्षण के दौरान मरीजों और तीमारदारों ने कई जांचें अस्पताल में उपलब्ध न होने की जानकारी दी तो पता चला कि विभाग की ओर से समान नहीं आया है।
इस मौके पर सीएमओ ने चिकित्साधिक्षक डॉ० दिनेश को अस्पताल की व्यवस्था दुरूस्त करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये और कहा कि विभाग के पास दवा की कमी नहीं है इसलिए यहां आने वाले सभी का उचित ढंग से इलाज कराया जाये। इस मौके पर डॉ० विशाल सचान, डॉ० शेख शहरयार खान, डॉ० रूबी सिंह, डॉ० गोपाल, चीफ फार्मासिस्ट कुलदीप, विनोद सचान सहित सभी अस्पताल कर्मी और मरीज मौजूद रहे।