मुख्यमंत्री आवास योजना के स्वीकृति पत्र पाकर खिले लाभार्थियों के चेहरे

कोंच। मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को प्रथम किश्त की धनराशि के डिजिटल अंतरण एवं स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को स्थानीय खंड विकास कार्यालय में किया गया जिसमें उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने विकलांग सहित कुल 47 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किए।
ब्लॉक प्रमुख रानी देवी की अध्यक्षता में आयोजित किए गए कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. घनश्याम अनुरागी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। डीसी एनआरएलएम दिनेश यादव, बीडीओ प्रतिभा शाल्य, एडीओ नरेश दुबे, भाजपा नेता अवध शर्मा, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सत्येंद्र निरंजन शीलू, सुनीलकांत तिवारी विशिष्ट अतिथि रहे। ब्लॉक कर्मियों ने मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया। जिला पंचायत अध्यक्ष ने लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र प्रदान करते हुए कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार मिलकर गरीबों के चेहरों पर मुस्कान लाने के लिए पक्का घर बना रही है ताकि गरीब लोगों को रहने के लिए यहां वहां न भटकना पड़े। इस दौरान उन्होंने सरकार की तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी बताया। संचालन इंजी. राजीव रेजा ने किया। कार्यक्रम में सचिव पवन तिवारी, पूनम राजपूत, शिल्पी राजपूत, लक्ष्मण चौरसिया, विपिन शाह, अवर अभियंता राजकुमार त्रिपाठी,, आशुतोष मास्टर, कमलेश पटेल, चतुर सिंह निरंजन, आशुतोष ताम्रकार, विजय वर्मा, सुनील पाल आदि मौजूद रहे।