डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब कालपी द्वारा शोक सभा का किया गया आयोजन

कालपी। डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब कालपी के पदाधिकारियों की एक शोक सभा श्याम पैलेस गेस्ट हाउस में सम्पन्न हुई। जिसमें अंकित गुप्ता की 82 वर्षीय दादी की बीमारी के चलते निधन पर शोक व्यक्त किया गया।
मंगलवार की दोपहर श्याम पैलेस गेस्ट हाउस में डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब कालपी द्वारा एक शोक सभा वरिष्ठ पत्रकार बृजेन्द्र सिंह चौहान की अध्यक्षता में तथा नगर अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र मिश्रा की मौजूदगी में सम्पन्न हुई जिसमें गत दिनों सगठन के पदाधिकारी अंकित गुप्ता की 82 वर्षीय दादी किशोरी गुप्ता की बीमारी के चलते हुए निधन पर दो मिनट का मौन रख शोक प्रकट किया गया तथा मृत आत्मा को शांति करने की प्रार्थना की गयी। इस दौरान राम प्रकाश पुरवार, हरीशचन्द्र दीक्षित, अवधेश बाजपेई, शरद खन्ना, अशोक पुरवार, दीपचन्द्र सैनी, आर एन शुक्ला, सुधीर मिश्रा, दीपू चौहान, शैलेन्द्र सिंह, शिव नारायण प्रजापति, रेहान रजा, रोहणी शर्मा, नरेन्द्र त्रिपाठी, शंकर गुप्ता, आरिफ रजा, जाहिर रजा आदि ने गहरा दुख व्यक्त किया।