चाइल्ड स्पेसलिस्ट डॉ० विनय अग्रवाल का समाजसेवी यूसुफ अंसारी ने किया स्वागत
फूलमाला एवं फूलों का गुलदस्ता देकर डॉ० विनय अग्रवाल का किया सम्मान

उरई। लखनऊ से तीन साल बाद विशेष प्रशिक्षण (पी.जी.) करके लौटे चाइल्ड स्पेशलिस्ट डा. विनय अग्रवाल का आज मंगलवार को जिला अस्पताल के आपात कालीन कक्ष में समाजसेवी यूसुफ अंसारी अलमारी वालो के नेतृत्व में काजी अनवर हुसैन, अब्दुल हई, अशरफ अंसारी, हाजी शोएब अंसारी के अलावा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी परवेज खान, प्रभारी अधिकारी फार्मेसी यज्ञ प्रसाद शर्मा, इमरजेंसी प्रभारी सुबोध नायक सहित अन्य अस्पताल कर्मचारी मौजूद रहे।
बताते चले कि चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ० विनय अग्रवाल वर्ष 2020 में शासन के निर्देश पर लखनऊ में विशेष प्रशिक्षण (पी.जी.) के लिए भेजा गया था।इससे पहले चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ० विनय अग्रवाल ने जनपद मुख्यालय के जिला पुरुष चिकित्सालय में अपनी सेवाएं जनता को दी उनके बेहतर खुश दिल स्वभाव के कारण उनके कक्ष में आने वाला हर बच्चों का तीमारदार खुश होकर ही जाता था और मरीज को आराम भी मिलता था यही वजह रही कि बच्चों से संबंधित बीमारियों का निवारण करने में डॉ० विनय अग्रवाल की अहम भूमिका रही है। जब वह तीन वर्ष के लिए विशेष प्रशिक्षण पर लखनऊ में रहे तो जनपद जालौन की जनता उन्हें बहुत याद करती थी। अभी कुछ दिन पहले अपना प्रशिक्षण पूरा करने के बाद चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ० विनय अग्रवाल पुनः जिला अस्पताल की ओपीडी में बैठकर जनता को सेवाएं देने का काम बदस्तूर करते हुए देखे जा रहे है।