गोलीकांड मामले में दंपति सहित तीन गिरफ्तार, एएसपी ने किया खुलासा
विरोधियों को फसाने के प्रयास में पत्नी के उकसाने पर युवक ने खुद को मारी थी गोली

उरई। जनपद जालौन में आटा थाना पुलिस, एसओजी व सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम ने चंद दिनों में ही गोलीकांड की वारदात से पर्दा उठा दिया। जिसमें विरोधियों को फसाने के प्रयास में युवक ने अपनी पत्नी व साथियों के साथ मिलकर खुद को गोली मारकर घायल कर लिया था।
मामले का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी ने बताया कि 11 जुलाई को आटा थाना क्षेत्र में गोली लगने से वीरेंद्र पुत्र स्वर्गीय जयराम निवासी ग्राम हरचंदपुर थाना कदौरा हाल निवास सपा कार्यालय के पास पटेल नगर उरई घायल हो गया था। जिसकी शिकायत आटा थाने में उसकी पत्नी अनीता ने पुलिस से की थी। जिस पर पुलिस ने शिकायत के आधार मुकदमा पंजीकृत कराया था। इस मामले के खुलासे के लिये कालपी सीओ के नेतृत्व में आटा थाना पुलिस के साथ, एसओजी, सर्विलांस टीम को लगाया गया था। टीम ने जांच के दौरान पाया कि वीरेंद्र ने अपनी पत्नी अनीता और दो अन्य साथी मनोज कुमार पुत्र महेंद्र निवासी चंदरसी थाना कदौरा व सोनू के साथ मिलकर अपने विरोधियों को फसाने का प्रयास करते हुए खुद को गोली मारी थी।
इस मामले में वीरेंद्र उसकी पत्नी अनीता व मनोज को गिरफ्तार कर लिया, साथ ही सोनू की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। अभियुक्तों के पास से घटना में प्रयुक्त तमंचा व एक खोखा भी बरामद किया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपने रिश्तेदारों को फसाने के लिये यह घटना खुद कारित की थी। इसलिए इन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेजा जा रहा है।