उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

आँखों में जलन एवं लाल व सूजन होने पर तुरंत लें चिकित्सीय सलाह : डॉ० आर पी सिंह

नगर पूरे सहित जनपद में बढ़ रहे आई फ्लू के संक्रमित मरीज

उरई। मौसम में हो रहे बदलाव के कारण जनपद में कई बीमारियों का प्रकोप बढ़ने लगा है। इनमें सबसे ज्यादा कहर आई फ्लू बढ़ रहा है। यह तेजी से प्रदेश भर में पैर पसार रहा है। जनपद सहित प्रदेश के सरकारी और निजी अस्पतालों में मौसमी बीमारियों से पीड़ित मरीजों की बाढ़ सी आ गई है। जिसमे बीते एक सप्ताह में आई फ्लू का संक्रमण भी तेजी से फैला है। जिससे हर घर और हर उम्र के लोग प्रभावित हो रहे हैं। जिसमें से यह कंजंक्टिवाइटिस संक्रमण सबसे अधिक बच्चों में फैल रहा है।

सरकारी अस्पताल से लेकर निजी अस्पतालों तक आई फ्लू से संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या देखी जा सकती है। जोकि बहुत ही चिंतनीय विषय है। इस संक्रमण की चपेट में आने से आंखें में जलन एवं लाल होकर सूज जाती हैं और लगातार आंखों से पानी व कीचड़ आता रहता है। जिसकी वजह से सिर में दर्द व बुखार भी आ सकता है। जब इस संक्रमण के संबंध में नेत्र चिकित्सालय उरई में उपस्थित वरिष्ठ नेत्र सर्जन डॉ० आर पी सिंह से पूछा तो उन्होंने बताया यह संक्रमण ज्यादा घातक नहीं है और इसका असर पीड़ित में करीब 3 से 7 दिन तक रहता है। अगर हम कुछ सावधानियां बरतें और चिकित्सीय सलाह के अनुसार दवा लें तो यह जल्द सही हो जाता है।

लेकिन यह बीमारी हाथों के छूने से जुड़ी हुई है इसलिए अपने हाथों को बार-बार अच्छे से धोना चाहिए, यदि घर में किसी को संक्रमण है तो उससे उचित दूरी बनाए रखना होगा, साथ संक्रमित व्यक्ति काला चश्मा लगाए जिससे बार-बार आंखों की तरफ हाथ ना जाए, यदि संक्रमित व्यक्ति खुद दवाई डाल रहा है तो ठीक है। यदि कोई और उसकी आंख में दवा डाल रहा है तो वह अपने हाथों को अच्छे से अवश्य धोये साथ ही संक्रमित मरीज भी लगातार अपने हाथ धोते रहें। यही नहीं संक्रमित मरीज से जुड़े कपड़े, तौलिया, बेडशीट और तकिया भी अलग ही रखें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button