उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

नियुक्ति पत्र पाकर खिला चेहरा, आंगनबाड़ी से बनी मुख्य सेविका

उरई। आंगनबाड़ी कार्यकत्री से मुख्य सेविका पद पद प्रतिचयन उपरान्त नियुक्ति आदेश वितरण समारोह का आयोजन मा0 सदर विधायक उरई के प्रतिनिधि की अध्यक्षता में एनआईसी भवन उरई में किया गया। इस मौके पर प्रतिचयन उपरान्त 1 आंगनवाडी कार्यकत्री को मुख्य सेविका पद के लिए नियुक्ति आदेश वितरित किया गया।

श्रीमती सरोज निरंजन पुत्री कैशवदास निवासीम अकोढ़ी (बैरागढ) विकास खण्ड डकोर को मा0 सदर विधायक के प्रतिनिधि श्री रविद्र प्रताप सिंह जिला महामंत्री भाजपा ने नियुक्ति पत्र देते हुए बधाई दी तथा कहाॅ कि आपके द्वारा की गई सेवाओं तथा विभागीय योजनाओं को जमीन पर उतारने को प्रतिफल के रूप में यह नियुक्ति आदेश दिया गया है। यह विभाग के लिए गर्व की बात है।

जिला कार्यक्रम अधिकारी इफ्तेखार अहमद ने कहा कि आपका उत्तरदायित्व अब बढ़ गया है तथा आपके द्वारा अभी तक जो विभागीय कार्यो का सम्पादन किया गया उससे भी अच्छा करने का प्रयास किया जाये। उन्होंने कहा कि विभागीय योजनाएं पात्रो तक पहुंचाने का कार्य किया जाए तथा अपने अधिनस्थों को साथ लेकर चलें क्योंकि सरकार की महत्वपूर्ण योजनाएं आप के माध्यम से संचालित की जाती है इसलिए अपने कर्तव्यों का अच्छे ढंग से पालन करें तथा कार्य में मानवीय दृष्टिकोण अपनायें। इस मौके पर बाल विकास परियोजना अधिकारी शरद अवस्थी, विमलेश आर्या, कपिल शर्मा एवं सम्पत देवी सहित वरिष्ठ लिपिक रमाकांत दोहरे मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button