नदीगांव पुलिस ने व्यापारियों के साथ की बैठक, सुनी समस्याएं

कोंच/जालौन। शासन के निर्देश पर थाना नदीगांव पुलिस ने शुक्रवार को कस्बे के व्यापारियों के साथ बैठक कर उनकी परेशानियां जानने की कोशिश की और उनके निराकरण का भरोसा दिया। एसएचओ उमाकांत ओझा ने आए दिन होने वाली चोरी या अन्य तरह की घटनाओं को देखते हुए सभी दुकानदारों से अपनी दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने पर जोर दिया।
एसएचओ ओझा ने सुरक्षा के दृष्टिगत बाजार में चौकीदार रखने की भी सलाह दी। उन्होंने कहा, पुलिस क्षेत्रवासियों की सुरक्षा के लिए ही है, किसी की अगर कोई समस्या है तो पुलिस के साथ जरूर साझा करें, ठगी से बचें, किसी को भी अपने बैंक खाते व किसी भी प्रकार की कोई जानकारी न दें, कहीं बाहर जाएं तो घर सूना न छोड़े एक व्यक्ति को घर पर जरूर छोड़ें, संभव हो तो घरों में भी कैमरे लगवाएं। एसएसआई प्रमोद कुमार यादव ने कहा, किसी भी संदिग्ध स्थिति की सूचना पुलिस को दें व सरकार द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबरों का उपयोग करें। इस दौरान नगर अध्यक्ष व्यापार मंडल संतोष अग्रवाल, ओम नारायण, विनायक शुक्ला, शुभम बहरे (कंछी), विनोद गुबरेले, पीडी चौरसिया, हरी मोहन अग्रवाल, प्रदीप सोनी, गुड्डन तिवारी, शहादत अली, बबलू सोनी, भईयन अग्रवाल, बबलू अग्रवाल, राम किशोर डेंगरे, जगदीश कुशवाहा, सलीम आदि मौजूद रहें।