उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

जीएसटी में ईडी का दखल व्यापारियों का अपमान : मनोज

नए अधिनियम के खिलाफ सपा व्यापार सभा आई सड़कों पर, दिया ज्ञापन

कोंच/जालौन। जीएसटीएन को धन शोधन निवारण अधिनियम में लाने के केंद्र सरकार के फैसले पर सपा व्यापार सभा ने तीखा विरोध जताया है। इस अधिनियम के खिलाफ सपा व्यापार सभा गुरुवार को सड़कों पर उतर आई और अधिनियम वापस लो के नारे लगाते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम न्यायिक राजेश सिंह को दिया। व्यापार सभा का साथ सपा की मेन विंग समेत अन्य अनुषांगिक संगठनों ने भी दिया। इस अधिनियम को लेकर व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष सभासद मनोज इकड़या का कहना है, सरकार के इस फैसले का मतलब है कि जीएसटी से जुड़े मामलों में प्रवर्तन निदेशालय सीधा दखल दे सकेगा। ये उन व्यापारियों का अपमान है जो सरकारी खजाना भरने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हैं।

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार एवं सपा व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल के नेतृत्व में गुरुवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत समूचे प्रदेश में सपा व्यापार सभा सड़कों पर उतरी और जीएसटीएन में ईडी के सीधे दखल पर आपत्ति जताते हुए सरकार की लानत मलामत की। कोंच में भी समाजवादी व्यापार सभा ने जीएसटी में ईडी के दखल के विरोध में तहसील परिसर में विरोध प्रदर्शन किया और हाथों में तख्तियां लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। सपा व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष सभासद मनोज इकड़या की अगुवाई में किए गए इस विरोध प्रदर्शन में सपा मेन विंग के अलावा उसके फ्रंटल संगठनों ने भी साथ दिया। सपा नेताओं ने सरकार की नीति और नियत दोनों को व्यापारी विरोधी बताते हुए कहा कि सपा व्यापार सभा सरकार के ऐसे सभी फैसलों का आर-पार की सीमा तक विरोध करेगी।

व्यापार सभा जिलाध्यक्ष मनोज इकड़या ने कहा, इस अधिनियम के जरिए ईडी कर अपवंचन करने वाले फर्म व्यापारी या संस्था के खिलाफ सीधे कार्रवाई कर सकती है जिसके तहत सरकार या सार्वजनिक प्राधिकरण को व्यापारियों द्वारा कानूनी तरीके से कमाई जाने वाली संपत्ति को जब्त करने का अधिकार दिया गया है जो सरासर गलत है। बाद में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम प्रशासनिक की गैर मौजूदगी में एसडीएम न्यायिक राजेश सिंह को सौंपा जिसमें राष्ट्रपति से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की गई है। सपा नगर अध्यक्ष अमित यादव, सपा के वरिष्ठ नेता सरनाम सिंह यादव, अनिल वैद्य, राजेंद्र चमरसेना, हरिश्चंद्र तिवारी, ममता सिंह कुशवाहा, डॉ. शुभम यादव, राघवेंद्र यादव, सतीश परिहार, प्रतिपाल सिंह गुर्जर, छोटू टाइगर, सचिन यादव, रामानंद कुशवाहा, रवि यादव, अजय गुप्ता, रोहित कठेरिया, राजू महाराज चांदनी, सत्येंद्र गुर्जर, देवेंद्र यादव, गोपाल गहोई, राघवेंद्र मौखरी, कौशल किशोर प्रजापति सहित करीब सैकड़ा भर सपाई मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button