मूसलाधार बारिश से नगर की सड़कें हुई जलमग्न, लोगों के घरों में घुसा गंदा पानी
नाला नालियों की सफाई के बाद भी जलभराव की समस्या से निजात नहीं

कोंच/जालौन। झमाझम बारिश ने नगर की सड़कें गलियां जलमग्न नजर आई। हालांकि पिछले दिनों नगरपालिका ने नाला नालियों की सफाई कराई थी लेकिन वह भी जलभराव की समस्या से निजात नहीं दिला पाई है। इसके साथ ही जिन इलाकों में जलभराव की समस्या है उन मोहल्लों में गंदा पानी घरों के भीतर भी जा घुसा जिससे लोगों की मुसीबतें बढ़ाने का काम किया। इधर, रोजाना हो रही इस झमाझम बारिश का आनंद उठाने वालों की भी कमी नहीं है। खासतौर पर बच्चे और युवक जमकर मस्ती कर रहे हैं। कस्बे के कई मोहल्लों में बारिश में लबालब हुई सड़कों पर युवक पानी में मस्ती कर रहे हैं अपनी अपनी बाइकों पर सवार हो कर पानी में भीगते नजर आते हैं।
नगर के कई मोहल्लों में रोड पर नालियों का पानी घुटनों तक चला जिससे लोगों को आवागमन में खासी मुसीबतों का सामना करना पड़ा। खासतौर पर चंदकुआ इलाके में मुख्य चौराहे से बाजार की ओर जाने वाले पटेल नगर के रास्ते में पड़ने वाले घरों और दुकानों के भीतर सड़कों पर बहने वाला गंदा बदबूदार पानी भर गया जिससे लोगों का काफी नुकसान हुआ और लोग घंटों पानी उलीच कर बाहर निकालते रहे। मोहल्ले वासियों ने नगर पालिका पर नाला/ नालियों की सफाई में लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया कि चंदकुआ के पास बनी पुलिया ऊंची बनाई गई है जिसके चलते बारिश का पानी उनके इलाके में भरता है। इलाकाई नागरिकों का कहना है कि बारिश शुरू होने के पहले ही पालिका प्रशासन को समस्या के निदान के माकूल इंतजाम कर लेने चाहिए थे लेकिन होमवर्क नहीं किया गया। हालांकि पहली बारिश के बाद ईओ नपा पवन किशोर मौर्य और सेनेटरी इंस्पेक्टर हरीशंकर निरंजन ने वहां खुद घंटों मौजूद रहकर साफ सफाई भी कराई थी लेकिन समस्या फिलहाल अभी भी बनी हुई है।