डॉ० प्रियंक शर्मा बिहार, उत्तराखंड एवं आसाम के बने प्रदेश प्रभारी
वीएमपी संगठन के नेतृत्व ने संगठन को मजबूत करने हेतु दी अतिरिक्त जिम्मेदारी

लखनऊ। विश्व मानवाधिकार परिषद उत्तर प्रदेश सहित पूरे भारत में अपने कार्य के चलते लगातार ऊंचाइयों पर चढ़ता चला जा रहा है और जमीनी स्तर पर हो रहे कार्यों को और मजबूत करने हेतु संगठन के शीर्ष नेतृत्व कुछ नया कर संगठन को और ऊंचाइयों पर पहुंचाने की लगातार कोशिश कर रहा है। इसी क्रम में विश्व मानवाधिकार परिषद संगठन को मजबूती प्रदान करने और सुचारू रूप से कार्य करने के लिए कुछ जिम्मेदार पदाधिकारियों को उनके मौजूदा पद के अलावा अन्य प्रदेशों का प्रभारी नामित किया गया है। साथ ही प्रदेश में किए जाने वाले समस्त कार्यों यह संगठन में नए सदस्य एवं पदाधिकारी नियुक्त किए जाने की सूचना नामित सभी प्रभारियों को दे दी गई है।
जिसके क्रम में आशीष कौशिक को उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश महाराष्ट्र गुजरात गोवा, पायल एडवोकेट को राजस्थान छत्तीसगढ़ झारखंड उड़ीसा, आरती राजपूत को पंजाब हरियाणा एवं दिल्ली, रूपेश धवन को हिमाचल प्रदेश चंडीगढ़ जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख, डॉक्टर प्रियंक शर्मा को बिहार उत्तराखंड एवं आसाम, मौलाना अब्दुल समद को कर्नाटक तेलंगाना आंध्र प्रदेश तमिलनाडु केरल, टोकू हेयरिंग को अरुणाचल प्रदेश मेघालय नागालैंड एवं मौसमी भट्टाचार्य को पश्चिम बंगाल त्रिपुरा मिजोरम मणिपुर प्रदेशों का प्रभारी नामित किया गया। अतः संगठन यह उम्मीद करता है कि सभी नामित प्रभारी अपनी जिम्मेदारी पूर्ण निष्ठा पूर्वक निभाएंगे और अपनी रिपोर्ट प्रत्येक माह की 30 तारीख को राष्ट्रीय कार्यालय को प्रेषित करेंगे। सभी को मिले अतिरिक्त प्रभार के लिए विश्व मानवाधिकार परिषद का पूरा परिवार आप सभी को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं देता है।