गर्भवती महिला की मौत में आरोपी ससुरालियों को पुलिस ने पकड़ा

जालौन। संदिग्ध परिस्थितियों में गर्भवती महिला की मौत के मामले में महिला के पिता ने दहेज को लेकर मारपीट करने एवं मारपीट के चलते महिला व उसके गर्भस्थ शिशु की हत्या की मौत का रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई थी। उक्त मामले में कोतवाली पुलिस ने एक महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खर्रा निवासी गर्भवती पूजा (21 वर्ष) पत्नी अमित कुमार की 21 जून की रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुत्री की मौत के बाद कोतवाली कोंच के ग्राम खोहा निवासी रामऔतार की तहरीर पर पुलिस ने पति अमित, पिता मलखान, मां मालती, बहन अनीता व साधना और भाई सुमित व छोटे सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। उक्त मामले में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कोंच रोड पर कहीं बाहर भागने की फिराक में खड़े पति अमित कुमार, ससुर मलखान, देवर सुमित व सास मालती को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। उक्त संदर्भ में कोतवाल समीर सिंह ने बताया कि चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिन्हें जेल भेजा गया है।