उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

सूरज ज्ञान मॉडर्न स्कूल के बच्चों ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में फहराया परचम

दसवीं में हर्षित, बारहवीं की सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में गर्व कोंच टॉप

कोंच (पीडी रिछारिया)। सीबीएसई बोर्ड के शुक्रवार को जारी हुए नतीजों में सूरज ज्ञान मॉडर्न पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने बढ़िया पर्सेंटाइल के साथ स्कूल और नगर का नाम रोशन किया है। हाईस्कूल में हर्षित अग्रवाल और इंटरमीडिएट परीक्षा में गर्व पटेल ने कोंच टॉप किया है। इन कोंच टॉप बच्चों को उनके माता पिता ने मिठाई खिलाकर आशीर्वाद दिया। स्कूल प्रशासन ने भी सभी सफल प्रतिभागियों को विद्यालय में बुला कर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

नगर के सूरज ज्ञान मॉडर्न पब्लिक स्कूल के मेधावी छात्र छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन कर जहां अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की, वहीं स्कूल का नाम भी रोशन किया। इंटरमीडिएट परीक्षा में गर्व पटेल ने 93.6 प्रतिशत, आदर्श झा 93, मोहम्मद कैफ 91, दिव्यांश 91, शालिनी मौर्य 89.6, सुमित कुमार 89.4 प्रतिशत अंक हासिल किए। हाईस्कूल में हर्षित अग्रवाल ने 95.4 प्रतिशत, सौम्या पाठक 93.6, सृष्टि तिवारी 92, कृष अग्रवाल 91.6, कृष्णा अग्रवाल ने 91.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इन सभी मेधावी छात्र छात्राओं को स्कूल बुलाकर सम्मानित भी किया गया। सम्मान समारोह की अध्यक्षता कर रहे डॉ. गौरव जैन और प्रबंधक अंकुर यादव ने मेधावी छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

प्रबंधक अंकुर यादव ने कहा कि सफलता का क्रम अनवरत जारी रखना होगा तभी अपने ध्येय को प्राप्त कर सकोगे। सम्मानित होकर छात्र छात्राओं के चेहरों पर खुशी देखने को मिली, छात्राओं के समूह ने सेल्फी भी ली। इस दौरान प्रधानाचार्य मयूरी जैन, उप प्रधानाचार्य मनोहर प्रताप सिंह, राहुल चतुर्वेदी, रंजन, हिमांशु खरे, अवनीश पटेल, एनडी सर, आशुतोष पटेल, नवीन पटेल, शिवम पटेल, आशीष कुमार, प्रशांत मिश्रा, प्रदीप, निधि तिवारी, निवेदिता, अंजना आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button