बिजली की स्पार्किंग से गेहूं के सैका में लगी आग, पांच बीघे की फसल जलकर हुई खाक

कोंच (पीडी रिछारिया) बिजली के तारों में हुई स्पार्किंग से मौजा नगेपुरा में एक खेत में लगे सैका में आग लग गई जिसके चलते करीब पांच बीघा की गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। आग से करीब 90 हजार रुपए के नुकसान का अनुमान है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के पंचानन चौराहे के समीप मौजा नगेपुरा में लल्लूराम वर्मा निवासी जयप्रकाश नगर का पांच बीघा का खेत है जिसे अरुण यादव निवासी प्रताप नगर नकद रूप से जोते हुए है। अरुण ने उक्त खेत में गेहूं की फसल बोई थी। फसल पककर थ्रेसिंग होने की स्थिति में थी जिसका खेत में ही सैका लगा हुआ था। गुरुवार की शाम 4 बजे खेत के अंदर से निकली बिजली लाइन में स्पार्किंग होने से निकली चिंगारी गेहूं के सैका पर गिरने से आग लग गई। कुछ ही पलों में आग की ऊंची लपटें और धुआं उठता देख मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई जिसकी सूचना कोंच फायर सब स्टेशन को दी गई।
करीब पौने दो घंटे की देरी से फायर ब्रिगेड गाड़ी जब मौके पर पहुंची तब तक पूरी फसल जलकर खाक हो चुकी थी। ग्रामीणों की मदद से दमकल कर्मी आग बुझा पाते तब तक फायर ब्रिगेड गाड़ी का पानी खत्म हो गया। पीड़ित अरुण ने आग से आर्थिक नुकसान हो जाने की बात कहते हुए प्रशासन से घटना की जांच कराकर आर्थिक मदद दिलाए जाने की मांग की है।