यू० पी० बोर्ड परीक्षा में महाराणा प्रताप इंटर के छात्र छात्राओं ने परचम फहराया
महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज का परीक्षा परिणाम में रहा शत प्रतिशत

जालौन (बृजेश उदैनिया) उत्तर प्रदेश प्रयागराज बोर्ड के दसवीं व बारहवीं के परीक्षा परिणाम घोषित होते ही छात्र छात्राओं के इंतजार की घड़ियां समाप्त हो गयी और छात्रों ने अपने अपने हुनर के चलते परीक्षा में लिखे प्रश्नों के उत्तरों के आधार पर अंक प्राप्त कर अपने विद्यालय, अपने गुरुजनों व अपने परिवार का नाम रोशन कर समाज मे एक पहचान कायम की।
जिसमे महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज के छात्र सुमित दिवाकर ने 90.33%, छात्रा मोनिका द्विवेदी 92.23% तथा सौम्या द्विवेदी ने कक्षा मे सम्मान अंक प्राप्त कर इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम में विद्यालय का नाम रोशन किया। तो वहीं हाईस्कूल परीक्षा परिणाम में 147 पंजीकृत छात्र छात्राओं मे128 छात्र छात्राये ससम्मान अंक प्राप्त कर उत्तीर्ण हुये तथा 19 छात्र छात्राये प्रथम श्रेणी मे अंक प्राप्त कर नगर तथा अपने माता पिता का नाम रोशन किया। वहीं अग्रेजी विषय मे सर्वाधिक 97 अंक प्राप्त करने वाले हाईस्कूल के 11 छात्र छात्राये इंटर के तीन छात्र द्वारा 96 अंक प्राप्त करने पर विद्यालय के प्रवंधक मंगल सिंह चौहान ने 11सौ रुपया छात्र छात्राओ तथा अग्रेजी विषय के अध्यापक को देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक मंगल सिंह चौहान, प्रधानाचार्य राजवीर सिंह ने छात्र/छात्राओं की पीठ थपथपाई एवं शुभकामनायें दी। इस मौके पर रंजीत राजावत, सुनील पाठक, चंद्रभूषण द्विवेदी, सुमित दिवोलिया, भगवती चतुर्वेदी, नवनीत उदैनिया, धीरज तिवारी बाथम व एमएलबी किड्स एडकेमी के प्रधानाचार्य राजीव शर्मा, सुबोध प्रजापति सहित विद्यालय का स्टाफ आदि उपस्थित रहे।