फेसबुक पर पोर्न वीडियो अपलोड करना युवक को पड़ा महंगा

कालपी (ज्ञानेंद्र मिश्रा) पोर्न वीडियो फेसबुक पर अपलोड करना युवक को महंगा पड़ गया है। साईबर सेल ने उसके खिलाफ कोतवाली में अभियोग पंजीकृत कराया है।
सूत्रों की माने तो साईबर सेल के प्रभारी निरीक्षक विकास सिंह ने ऊपर से मिले इनपुट मिले थे कि कालपी नगर के मुहल्लां भटठीपुरा निवासी युवक अँकित दीक्षित पुत्र कृष्ण बिहारी ने अपनी आई डी से बच्चो की अश्लील वीडियो फेसबुक मैसेन्जर पर पोस्ट किया है। सूचना पर सक्रिय हुई सर्विलाँस सेल की टीम ने युवक को हिरासत में लेकर उसका मोबाइल खँगाला तो हैरत में पड गए। उनकी माने तो युवक विदेशों से बात कर उनसे अश्लील वीडियो मँगवाई थी और यह सिलसिला काफी दिनों से चल रहा था।
सर्विलास सेल के प्रभारी विकास सिह जादौन ने मंगलवार को कोतवाली कालपी पुलिस को तहरीर देकर उक्त युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाने का आग्रह किया था और इसी के आधार पर कालपी कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवक अंकित के खिलाफ धारा 294 तथा 67डी के तहत मामला दर्ज कर लिया है। बुधवार को पुलिस ने चिकित्सीय परीक्षण कराकर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया।