उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

देर रात चोरों ने अधिवक्ता के ऑफिस को बनाया निशाना, चोरी की घटना सीसीटीवी में हुई कैद

कालपी (ज्ञानेंद्र मिश्रा) सोमवार देर रात्रि चोरों ने इंडियन बैँक के पास मुख्य मार्ग पर स्थित अधिवक्ता के आफिस को निशाना बना डाला। मकान के मुख्य गेट से घुसे चोर उनके आफिस से लैपटॉप के साथ 90 हजार की नकदी चुरा ले जाने में सफल रहे। चोरो की यह करतूत मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है।

सूत्रो के मुताबिक नगर के मोहल्लां रावगंज निवासी अधिवक्ता अनिरुद्ध गुप्ता पुत्र चंद्र भूषण गुप्ता का ऑफिस इँडियन बैँक की मुख्य शाखा के पास स्थित है जहां पर वह इनकम टैक्स सेलटैक्स आदि व्यापार से सम्बन्धित कामकाज देखते हैं इसके साथ ही इसी भवन में वह हैविल्स का इलेक्ट्रॉनिक सामान की एजेंसी भी चलाते है।

सोमवार की देर शाम वह अपने ऑफिस तथा मेन गेट का ताला लगाकर घर चले गए थे लेकिन सुबह लगभग साढे आठ बजे आकर देखा तो मुख्य दरवाजा टेडा था किसी अनिष्ट की आशंका में उन्होनें आनन फानन मुख्य दरवाजे का ताला खोलकर देखा तो उनके होश उड गए थे उनके आफिस की तरफ वाले दरवाजे का कुन्दा टूटा पडा था। उन्होनें आफिस में जाकर देखा तो उनके लैपटॉप के साथ दराज में रखे तकरीबन 90 हजार रुपये भी गायब थे। आनन-फानन में अधिवक्ता ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो मौके पर आये कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र कुमार सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण कर चौकी इंचार्ज टरननगँज को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं

वही मुख्य मार्ग एवं दो दो बैँको के पास स्थित हुई इस बारदात से व्यापारी सकते में है उनके अनुसार इसी रोड पर तहसील तथा अधिकारियों के आवास बने हुए हैं जहां पर दिन रात आवागमन होता रहता है, हालाँकि पुलिस ने अधिवक्ता के आफिस में घटित इस घटना को गंभीरता से लिया है और मंगलवार दोपहर चोरो का सुराग तलाशने के लिए पुलिस की विधिविज्ञान प्रयोगशाला की टीम ने उरई से आकर घटना स्थल का निरीक्षण किया तथा चोरो के सूत्र खँगाले है।

सीसीटीवी कैमरो में कैद है तीन चोरो की तस्वीरे –
अधिवक्ता अनुरूद्ध गुप्ता के आफिस में लगे कैमरो का आभास शायद पहले चोरो को नही है इसलिए पहले गेट में जगह बनाकर घुसे चोर का मुंह खुला था लेकिन बाद में उसने ढक लिया था और इसी के साथ उसके दो साथी भी आये थे और लगभग दो बजकर 14 मिनट पर वह कैमरा बन्द कर नगदी और सामान लेकर फरार हो गए थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button