आपसी बटवारे को लेकर गेहू के लगे सेका में लगाई आग

जालौन (बृजेश उदैनिया) आपसी बंटवारे को लेकर रंजिश मान रहे भाई तथा उनकी पत्नियों ने गेहूं के लगे सेका में आग लगा देने की शिकायत पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देते हुए की।
ग्राम लहचूरा निवासी जगदीश प्रसाद पुत्र डमरु ने कोतवाली में शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसके भाई बृजेश कुमार तथा उसकी पत्नी रेखा देवी तथा गुड्डी देवी पत्नी महावीर बंटवारे को लेकर आए दिन झगड़ा करते रहते हैं बटवारा होने के बाद मैंने अपने हिस्से की जमीन पर 2 बीघा गेहूं की फसल बोई थी। लेकिन उक्त लोग हमसे रंजिश मानते हैं गेहूं की फसल की कटाई कर उक्त 2 बीघा गेहूं की फसल का हमने सेका लगा दिया। लेकिन सोमवार को उक्त लोगों ने रात के 12:00 बजे जाकर शेका में आग लगा दी। जिससे उसकी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। उसका तकरीबन 40000 रू का नुकसान हुआ है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर लेकर जांच प्रारंभ कर दी।