पुलिस महकमे में दौड़ी शोक की लहार, बीमारी के चलते सिपाही की हुई मौत

कालपी (ज्ञानेंद्र मिश्रा) कालपी सर्किल में उत्तर प्रदेश डायल 112 में तैनात पुलिस के जवान शैलेंद्र तिवारी का बीमारी के चलते हुये निधन पर पुलिस महकमें के अलावा नगर में शोक की लहर दौड़ गयी।
मिली जानकारी के अनुसार कानपुर नगर के घाटमपुर तहसील के ग्राम सरैया निवासी शैलेंद्र तिवारी का पुलिस विभाग में 2012 में सिपाही के पद पर चयन हुआ था इसके बाद वे कोतवाली कालपी मे बतौर सिपाही के पद पर नियुक्ति हुई थी। लंबे समय तक कोतवाली में पोस्टिंग रहने के बाद उत्तर प्रदेश डायल 112 में शैलेंद्र तिवारी की नियुक्ति करीब दो-तीन साल से चल रही थी करीब चार-पांच महीने से शैलेंद्र तिवारी बीमारी से जूझ रहे थे। गंभीर हालत होने पर पिछले सप्ताह उनको कानपुर में उन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया। मंगलवार को इलाज के दौरान सिपाही की मौत हो गई। उनके पार्थिव शरीर को ग्रह ग्राम सरैया कानपुर घाटमपुर ले जाया गया जहां उनका बुधवार को अन्तिम संस्कार किया जाएगा।