सूरज ज्ञान महाविद्यालय कोंच में समापन दिवस पर स्वयंसेवकों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां

कोंच (पीडी रिछारिया) सूरज ज्ञान महाविद्यालय कोंच में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम एवं द्वितीय के तत्वावधान में ग्राम पनयारा में आयोजित 07 दिवसीय विशेष शिविर का समापन समारोह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग कार्यवाह ओम नारायण के मुख्य अतिथि, नगर उपाध्यक्ष भाजपा दीपक मिश्रा एडवोकेट, जिला कार्यसमिति सदस्य भाजयुमो दीपक तिवारी, भूतपूर्व सैनिक मलखान सिंह कुशवाहा की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
सर्वप्रथम माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के शिविर का शुभारंभ किया। सरस्वती वंदना माधुरी राजावत एवं प्रांजुल यादव ने प्रस्तुत की। स्वागत गीत अंचल सोनी एवम रोशनी ने प्रस्तुत किया। अतिथियों का बैज अलंकरण एवं माल्यार्पण कर राज चौहान, कोमल शर्मा, मुस्कान, अंशु राठौर ने स्वागत किया। समापन दिवस पर स्वयंसेवकों ने बहुत ही मनमोहक प्रस्तुतियां दी जिनमे रानी दुर्गावती टोली से अनामिका, प्रियंका, पूनम, काजल, नैनशी, प्रतीक्षा, ऋतु ने भ्रूण हत्या पर लघु नाटिका प्रस्तुत की। मैत्रेयी टोली एवं रानी दुर्गावती टोली द्वारा रानी लक्ष्मीबाई नाटिका प्रस्तुत की। प्रांजुल यादव ने कविता प्रस्तुत की। पद्मावती टोली एवं कर्मावती टोली ने महिला सशक्तिकरण पर नाटक प्रस्तुत किया। हेमलता दुबे ने गीत प्रस्तुत किया।
स्वागत भाषण एवं अतिथि परिचय कार्यक्रम अधिकारी डॉ आशुतोष मिश्रा द्वारा प्रदान किया गया। सप्त दिवसीय शिविर में सर्वश्रेष्ठ टोली के रूप में वीर सावरकर टोली एवं रानी कर्मावती टोली के स्वयंसेवकों को सम्मानित किया गया। सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक के रूप में देवांश पाठक एवं सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक के रूप में अंशिका गुर्जर एवं माधुरी राजावत को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी द्वितीय रोहित राठौर ने किया। आभार प्रवक्ता हरिओम तिवारी ने ज्ञापित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्रवक्ता डॉ सुनील मुदगिल, मनोज पटेल, भरत अग्रवाल, विकास ठाकुर, अजय स्वर्णकार, अनिल यादव प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।