आयुष आपके द्वार के तहत जालौन नगर में लगा स्वास्थ्य शिविर

जालौन (बृजेश उदैनिया) निदेशक आयुर्वेद सेवाएँ उ० प्र० लखनऊ जिलाधिकारी जालौन चांदनी सिंह के निर्देशन एवं डॉ० सत्येन्द्र पटेल के मार्गदर्शन में मंगलवार को ‘आयुष आपके द्वार’ योजना के अन्तर्गत राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय जालौन नगर द्वारा नगर के मोहल्ला भवानीराम में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें सर्वप्रथम नागराज महाराज जी द्वारा भगवान धन्वन्तरि के चित्र पर माल्यार्पण एवं पूजन कराया गया। शिविर में हिन्दू युवा / वाहिनी के जिला अध्यक्ष श्री राधा सिंह गधेला, गोपाल जी अनिल शिवहरे, मनोज गुप्ता, लालन ताम्रकार पंकज सक्सेना एवं महिला मण्डल आदि द्वारा सभी स्वास्थ्य कर्मियों का स्वागत माल्यार्पण कर शिविर का शुभारम्भ किया गया। शिविर में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमर सिंह, चिकित्सा अधिकारी पूजा सिंह राजपूत द्वारा रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में चीफ फार्मासिस्ट प्रेम नारायण द्विवेदी, प्रशिक्षण प्राप्त फार्मासिस्ट किशन सोनी, भूपेन्द्र सेंगर द्वारा रोगियों को 5-7 दिन तक की दवा का वितरण किया गया। शिविर में स्टाफ नर्स नेहा सिंह, प्रियंका देवी, योग सहाय विवेक सिंह, भ्रत्य राहुल पाठक, राम सिंह आदि का सहयोग रहा। शिविर में 503 रोगियों का परीक्षण कर उन्हे निशुल्क दवा वितरण की।