सास ने लगाया बहू व उसके घर वालों पर मारपीट करने का आरोप

कोंच (पीडी रिछारिया) महिला ने बहू व उसके घर वालों पर उसके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। घायल सास ने पुलिस में शिकायत कर कार्रवाई करने की मांग की है।
कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम खुटैला निवासी राजकुमारी पत्नी रामानंद अहिरवार ने थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि शनिवार को वह घर पर अकेली थी तभी उसकी छोटी बहू अपने मायके के लोगों के साथ घर में घुस आई और उसके साथ गाली गलौज करने लगी। इसकी सूचना उसने फोन कर पति को दी तो पति ने यूपी 112 को घटना की सूचना दी। मौके पर आई पीआरबी बहू को समझाकर वापस चली गई।
पुलिस के जाते ही बहू और उसके मायके के लोगों ने उसे बुरी तरह मारापीटा जिससे वह घायल हो गई और दोबारा पुलिस जब तक आती उससे पहले ही बहू व उसके साथ आए लोग जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गए। पीड़ित राजकुमारी ने पुलिस से घटना को लेकर कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है। उक्त घटना में थाना पुलिस की लापरवाही भी सामने देखने को मिली है, राजकुमारी का यह भी आरोप है कि पुलिस ने उसकी नहीं सुनी और थाने से चलता कर दिया।