सूरज ज्ञान मॉडर्न पब्लिक स्कूल का रंगारंग वार्षिकोत्सव समारोह हुआ संपन्न

कोंच (पीडी रिछारिया) सूरज ज्ञान मॉडर्न पब्लिक स्कूल के स्थापना के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में वार्षिकोत्सव ‘सन शाइन’ सूरज ज्ञान आउटडोर स्टेडियम में आयोजित किया गया। समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि बुंदेलखंड विकास बोर्ड के सदस्य डॉ. पवनपुत्र बादल एवं विशिष्ट अतिथि विभाग प्रचारक झांसी डॉ. अखंड प्रताप ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान छात्रों-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से की गई। इसके बाद नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा कई प्रकार के थीम डांस प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम की श्रृंखला में भारतीय इतिहास की ऐतिहासिकता को दर्शाते हुए नाटक ‘मणिकर्णिका एवं पृथ्वीराज चौहान’ की शानदार प्रस्तुति ने दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। इसके अलावा बच्चों ने ‘स्वच्छ भारत और ‘पर्यावरण’ पर भी मन मोहक प्रस्तुतियां दीं। बच्चों ने क्लासिकल, मराठी, पंजाबी और राजस्थानी डांस की भी शानदार प्रस्तुतियां देकर अभिभावकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर डॉ. पवनपुत्र बादल ने बच्चों के सर्वांगीण विकास पर जोर दिया एवं देश की प्रगति में शिक्षा के योगदान का महत्व समझाया।
समारोह के विशिष्ट अतिथि डॉ. अखंड प्रताप ने भी कहा, देश के विकास के लिए बच्चों का विकास सबसे महत्वपूर्ण है। इस दौरान वहां मौजूद अभिभावकों और शिक्षकों ने तालियां बजाकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया। कार्यक्रम सूरज ज्ञान ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. आरबी जैन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक अंकुर यादव, उप प्रबंधक आशीष यादव, प्रिंसिपल मयूरी जैन, वाइस प्रिंसिपल मनोहर प्रताप सिंह के अलावा सूरज ज्ञान महाविद्यालय एवं सूरज ज्ञान इंटर कॉलेज का पूरा स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम का सफल संचालन कक्षा 11वीं की छात्राओं प्राप्ति चौहान एवं छवि सोनी द्वारा किया गया।