जालौन में सर्व ब्राह्मण समाज चिंतन बैठक का किया गया आयोजन

जालौन (बृजेश उदैनिया)। दिन रविवार 26 मार्च को जालौन नगर में स्थित भगवान परशुराम मंदिर के पास सर्व ब्राह्मण समाज चिंतन बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत करने से पहले सर्वप्रथम भगवान परशुराम को फूल माला अर्पित कर उनके समक्ष दीप प्रज्वलित किया गया, साथ ही सभी ने भगवान परशुराम के समक्ष पूजा अर्चना कर पुष्प अर्पित किए तत्पश्चात इस पूरे कार्यक्रम का संचालन आशुतोष द्विवेदी द्वारा किया गया। इस दौरान जनपद के कई सम्मानित ब्राह्मण जन उपस्थित रहे।
इस बैठक का मुख्य उद्देश्य ब्राह्मण समाज को एक सूत्र में बांधना एवं संगठित करना है इस समाज में फैली विसंगतियों को दूर करने एवं समाज के गरीब तबके के लोगों को मजबूत करने एवं उन्हें सक्षम बनाने व उनके बच्चों की शिक्षा को लेकर विचार विमर्श किया गया इस दौरान समाज के गरीब कन्याओं के विवाह संबंधी योजनाओं को लेकर विचार विमर्श किया गया। इस बैठक में उपस्थित नवेंद्र उपाध्याय ने समाज के गरीब बच्चों को उच्च शिक्षा हेतु सहयोग करने की बात कही तो वही रामेंद्र त्रिपाठी ने भी ऐसे परिवारों एवं उनके बच्चों को शिक्षित करने में अपनी सहमति जताई साथ ही उन्होंने कहा समाज को सदैव एक रहना चाहिए किसी प्रकार का भी मतभेद अन्य लोगों को तोड़ने का अवसर प्रदान करता है हम सभी एक परिवार के सदस्य हैं और हमारी कोशिश होनी चाहिए कि हमारे परिवार का सदस्य किसी भी प्रकार से भ्रमित न हो और अपने परिवार का हमेशा भरोसेमंद साथी बना रहे। इसी प्रकार बैठक में उपस्थित सभी विप्र जनों ने संगठन को मजबूत करने एवं हर परिस्थितियों में एक साथ एकजुट बने रहने की बात कही।
इस दौरान बैठक में राकेश उपाध्याय, अंकित शर्मा, डॉ अवनीश दीक्षित, डॉ संजय शुक्ला, अंशुमान दीक्षित एडवोकेट, नवेंद्र उपाध्याय, अजीत उपाध्याय, अनिरुद्ध द्विवेदी, कुलदीप मिश्रा, भास्कर दुबे, अभिषेक अवस्थी, राहुल दुबे, अनुराग तिवारी, प्रशांत तिगुनायक, अभय तिवारी, प्रवीण कुमार दीक्षित, आलोक दूरबार, नितिन मिश्रा, आशुतोष द्विवेदी, मनीष दीक्षित, रवि तिवारी, कंचन पांडे, रविंद्र दीक्षित, अतुल कुमार तिवारी, दीपक गुबरेले, अनूप दीक्षित, रामेंद्र त्रिपाठी, अनमोल मिश्रा, पुनीत, अखिल द्विवेदी, अंशुल शुक्ला, आदि दर्जनों ब्राह्मण जन उपस्थित रहे।