उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

सहकारी समिति चुनाव : अन्तिम मतदाता सूची का हुआ प्रकाशन

कोंच (पीडी रिछारिया)सन्निकट सहकारी समितियों के सदस्यों, समितियों में भेजे जाने वाले डेलीगेट्स, उपसभापति व सभापति के चुनाव की जारी प्रक्रिया के बीच शनिवार को मतदाता सूचियों का अनंतिम प्रकाशन किया गया है जिन पर आने वाली आपत्तियों के निस्तारण के साथ ही अंतिम मतदाता सूचियों का प्रकाशन 13 मार्च को कर दिया जाएगा।

प्रबंध कमेटियों के सदस्यों के निर्वाचन की प्रक्रिया के तहत शनिवार को अनंतिम मतदाता सूची का प्रदर्शन किया गया है जिन पर 12 मार्च को आपत्तियां दाखिल की जा सकेंगी। 13 मार्च को आपत्तियों का निस्तारण करने के साथ ही उसी दिन अंतिम मतदाता सूची जारी कर दी जाएगी। 14 मार्च को नाम निर्देशन प्रपत्र दाखिल किए जा सकेंगे जिनकी जांच 15 मार्च को करके उसी दिन शाम को नाम निर्देशन पत्रों की अंतिम सूची जारी की जाएगी। शनिवार को खंड विकास कार्यालय में कोंच ब्लॉक क्षेत्र की बगैर वेतन भोगी समिति एफएसएस जुझारपुरा, एफएफएस पिरौना, एलएलएस दिरावटी, एसएसएस पहाड़गांव (किशुनपुरा) व साधन सहकारी समिति अंडा की अनंतिम मतदाता सूचियों का प्रकाशन किया गया। निर्वाचन अधिकारी क्रमशः मुन्नालाल, नरेंद्र कुमार, मनोज चतुर्वेदी, लक्ष्मण चौरसिया व सूरजभान मौजूद रहे।

वहीं वेतन भोगी समिति नाथूराम पुरोहित बालिका इंटर कॉलेज कोंच, महंत कृष्णदास इंटर कॉलेज अंडा, इंटर कॉलेज सिमिरिया, सेठ विंद्रावन इंटर कॉलेज कोंच, मथुरा प्रसाद महाविद्यालय कोंच, सद्गुरु इंटर कॉलेज चांदनी, श्रीराम इंटर कॉलेज पहाड़गांव, एसआरपी इंटर कॉलेज कोंच, गणेश उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चमरसेना, कमला नेहरू बालिका इंटर कॉलेज कोंच व अमरचंद्र महेश्वरी इंटर कॉलेज कोंच की अनंतिम मतदाता सूचियों का प्रकाशन स्कूलों में ही किया गया। वेतन भोगी समितियों के चुनाव में विद्यालयों के अध्यापक आदि सीमित सदस्य ही मतदाता सूची में शामिल हैं जिससे अधिकांशतः निर्विरोध रूप से चुनाव संपन्न हो जाते हैं, जबकि गैर वेतन भोगी समितियों के चुनाव में हजारों की संख्या में मतदाता हैं जिससे चुनाव भी खासा दिलचस्प और गहमा गहमी भरा रहता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button