जालौन में स्कूली छात्रा ने अध्यापक पर लगया दुष्कर्म करने का आरोप
पीड़िता के पिता ने दी कोतवाली में तहरीर

जालौन (बृजेश उदैनिया) जालौन नगर के एक निजी विद्यालय के शिक्षक द्वारा कक्षा नौ की छात्रा के साथ बहला फुसलाकर एवं शादी का झांसा देकर दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी की शिकायत पीड़ित छात्रा के पिता ने पुलिस से की।
पीड़ित पिता ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसकी पुत्री गांव के बाहर नगर के एक प्राइवेट विद्यालय में कक्षा 9 की पढ़ाई करने आती थी 1 फरवरी को विद्यालय के एक अध्यापक ने उसे बहला-फुसलाकर एवं उसके साथ शादी करने का झांसा देकर उसका कई बार यौन शोषण किया और उसका अश्लील वीडियो बनाकर धमकी देता रहा कि अगर किसी को बताया तो तुम्हारा वीडियो वायरल कर देगे। जिससे वह घबराकर गई जिसका फायदा उठाकर वह अध्यपक लगातार मेरी पुत्री का उत्पीड़न करने लगा और वह पुत्री को अधिक परेशान करने लगा। जिससे परेशान होकर उसने अपनी आप बीती परिवार को बतायी। जब वह उसकी शिकायत करने विद्यालय के प्रबंधक संचालिका व प्रधानाचार्य से की तथा मोबाइल का वीडियो दिखाया तो उन्होंने वीडियो डिलीट कर दिया और समझौता करने का दबाव बना रहे। और ऐसा न मानने पर जान से मारने की धमकी भी दी। जब इस संबंध में कोतवाल कुलदीप तिवारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अभी मेरे पास शिकायत नही आई, अगर शिकायत आती है तो उसकी जांच की जायेगी और सही होने पर कार्यवाही की जाएगी।