उप निरीक्षक योगेश पाठक को मिली दोहरी जिम्मेदारी
विकास सिंह बने साइबर सेल के प्रभारी

उरई/जालौन। जनपद जालौन में हाल में ही आए नवागंतुक पुलिस अधीक्षक डॉ० ईरज राजा लगातार जनपद जालौन की पुलिसिंग व्यवस्था को सुदृढ़ करने में लगे हुए हैं और जिसका असर भी देखने को मिल रहा है जिसके चलते जनपद के कई छोटे बड़े अधिकारियों का स्थानांतरण भी किया गया और किया भी जा रहा है।
आज फिर स्थानांतरण की इस कड़ी में एक बार पुनः बड़ा बदलाव देखने को मिला, जिसमें जनपद में प्रभारी सर्विलांस के पद पर नियुक्त उप निरीक्षक योगेश पाठक को प्रभारी सर्विलांस के साथ-साथ अब प्रभारी एसओजी भी बनाया गया। इसके अलावा निरीक्षक विकास सिंह को प्रभारी एसजेपीयू से स्थानांतरित कर साइबर सेल का प्रभारी बनाया गया। इसी क्रम में हेड कॉन्स्टेबल भूपेंद्र कुमार, बृजेंद्र सिंह भदौरिया, कॉन्स्टेबल आकाश जैन, आकाश कुमार एवं इंसाफ खान को एसओजी टीम में भेजा गया। वही कॉन्स्टेबल सुशांत मिश्रा अंकुश संखवार को सर्विलांस सेल में भेजा गया। इसी क्रम में हेड कॉन्स्टेबल शैलेंद्र चौहान, कॉन्स्टेबल विपिन कुमार एवं कॉन्स्टेबल अरिहंत दुबे को साइबर सेल स्थानांतरित किया गया।