उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

जनपद जालौन के बीस हजार मरीजों को मिला आयुष्मान का कवच

बुंदेलखंड में जनपद जालौन के सबसे अधिक आयुष्मान कार्ड धारक मरीजों का हुआ उपचार

उरई/जालौनआयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत जनपद जालौन में 20 हजार से भी अधिक मरीजों का उपचार प्रदेश व देश के पंजीकृत चिकित्सालय में किया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेंद्र देव शर्मा ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना में जनपद के कुल 13865 मरीजों का उपचार निजी अस्पताल में जबकि 6153 मरीजों का उपचार सरकारी अस्पताल में किया गया है।

आयुष्मान भारत योजना के जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ आशीष कुमार झा ने बताया कि वर्ष 2018-19 में 968, जबकि वर्ष 2019-20 में 3489, वर्ष 2020-21 में 3051, एवं वर्ष 2021-22 में 5469, वर्ष 2022-23 में 7041 लाभार्थी मरीजों का उपचार आयुष्मान योजना में किया गया है। कुल उपचारित मरीजों में अंत्योदय राशन कार्ड धारक आयुष्मान लाभार्थियों के 1835, उत्तर प्रदेश पंजीकृत कामगार श्रमिकों के 281, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थी 17766 जबकि मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के 136 मरीजों का उपचार हुआ है। उन्होंने बताया कि कुल उपचारित मरीजों में 69.2 प्रतिशत का इलाज निजी अस्पताल और 30.6 प्रतिशत राजकीय चिकित्सालय में इलाज किया गया है। उपचारित मरीजों में 41.8 प्रतिशत महिला एवं 58.2 प्रतिशत पुरुष लाभार्थी हैं।

शहर के स्टेशन रोड निवासी दिव्या ने ह्दय संबंधी बीमारी का इलाज कानपुर नगर केएलपीएस इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी में कराया है। दिव्या ने बताया कि उनका आयुष्मान कार्ड पहले से बना हुआ था। अस्पताल के इमरजेंसी में आयुष्मान कार्ड के बारे में काउंटर पर बताने के बाद हृदय रोग विभाग में भर्ती कर लिया गया। 23 दिसंबर से 28 दिसंबर तक भर्ती रही। पता लगा कि उनके इलाज में 1.35 लाख खर्च हुआ है। जो आयुष्मान के माध्यम से खर्च हुआ।

बुंदेलखंड के अन्य जनपदों में योजना में उपचारित मरीज़ :

जालौन 20018
झांसी 15437
बांदा 9852
ललितपुर 7337
महोबा 6779
हमीरपुर 6072
चित्रकूट 4766

जनपद में आयुष्मान योजना में इन पैकेज में कराया इलाज :

जनरल मेडिसिन 9626
नेत्र रोग संबंधित सर्जरी 4110
मेडिकल ऑंकोलॉजी 2002
मल्टीपल स्पेशलिटी 978
जनरल सर्जरी 778
ऑर्थोपेडिक 473
रेडिएशन ऑंकोलॉजी 348
स्त्री रोग संबंधित 284
यूरोलॉजी 261
कार्डियोलॉजी 206
संक्रमण रोग 127

सर्जिकल ऑंकोलॉजी 93 और न्यूरो सर्जरी के 82 मरीजों का उपचार आयुष्मान योजना में हुआ है।

जनपद के बाहर इन अस्पतालों में हुआ आयुष्मान लाभार्थियों का इलाज : 

कैंसर हॉस्पिटल एवं रिसर्च इंस्टीट्यूट ग्वालियर 1373
जन आरोग्य हॉस्पिटल ग्वालियर 641
बीआईएमआर हॉस्पिटल ग्वालियर 565
महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज झांसी 450
खुराना हॉस्पिटल झांसी 277

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button