उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर
बिना रायल्टी प्रपत्र के मौरम लदे ट्रक को एसडीएम ने सीज किया

कालपी/जालौन। बीती रात को सड़क के हालत को देखने गए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार आईएएस के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा अवैध मोरम से लदे ट्रक को पकड़ कर सीज करने की कार्रवाई की गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आटा क्षेत्र में सड़कों के हालातों का जायजा लेने के लिए उपजिलाधिकारी की टीम निरीक्षण कर रही थी तभी सुरहतीगांव के पास रोड में ओवरलोड मोरम लदे ट्रक को रोककर कागजात मांगे तो मोरम के रॉयल्टी प्रपत्र एमएम-11 नहीं पाया गया। आटा थाना की पुलिस चौकी की टीम भी मौके पर पहुंच गई उप जिलाधिकारी ने अवैध मोरम ट्रक को पकड़ कर पुलिस अभिरक्षा में इटोरा चौकी में परिसर में खड़ा करके सीज कर दिया गया। पुलिस प्रशासन की कार्रवाई को सुनकर अवैध खनन तथा ओवरलोड गाड़ी चलाने वालों में हड़कंप मच गया।