सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ कदौरा में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

कदौरा/जालौन। गणतंत्र दिवस समारोह पर नगर व क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर धूमधाम से मनाया गया। जिसमे देश की एकता और अखंडता की रक्षा का संकल्प लिया व विद्यालयो के साथ साथ थाना परिसर, नगर पंचायत कार्यलय, जीआईसी इंटर कॉलेज, हाजी अनीस खान महाविद्यालय, गफूर खान महाविद्यालय आदि में बड़ी धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया।
गुरुवार को नगर में स्तिथ महंत भगवत विशाल इंटर कॉलेज में गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमें विद्यालय के छात्र एवं छात्राओ ने शानदार रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जिसमे स्वागत गीत, नेता जी की स्पीच, देश भक्ति गीत व वंदे मातरम गीत सामिल रहा। इस दैरान वहा मौजूद अतिथियो ने छात्र एवं छात्राओ का उत्साह वर्धन कर उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य विकास कुमार सिंह ने बताया की विद्यालय परिसर हर वर्ष गणतंत्र दिवस के मौके पर छात्र एवं छात्राओ के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है, आयोजनों के अलावा विद्यालय में बच्चों को अच्छी शिक्षा भी दी जाती जिसका विशेष रूप से ध्यान दिया जाता है। इसी क्रम में ब्लाक क्षेत्र के ग्राम बागी स्तिथ आर एस महाविद्यालय में गड़तंत्र दिवस के मौके पर विद्यालय परिसर में बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान, अनीस बेग, पृथ्वीपाल, अरविन्द्र कुमार, जुबैर हाश्मी, अंजलि गुप्ता, आशीष तिवारी, विनोद सिंह आदि छात्र एवं छात्राएं मौजूद रहे।