राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का किया गया आयोजन

कोंच/जालौन। दिन शनिवार 28 जनवरी को सूरज ज्ञान महाविद्यालय सभागार में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मथुरा प्रसाद महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. नरेश कुमार जी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. राघवेंद्र सिंह एवं डॉ सुरेंद्र सिंह की गरिमामय उपस्थिति रही।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सूरज ज्ञान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वीरेंद्र बोहरे ने की। स्वयंसेवकों ने सर्वप्रथम सरस्वती वंदना की तथा आए हुए अतिथियों के लिए स्वागत गीत गाया एवं एनएसएस. का लक्ष्यगीत प्रस्तुत किया एवं मुख्य अतिथि जी का स्वयंसेवकों द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रथम इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आशुतोष कुमार मिश्रा ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य एवं लक्ष्य के बारे में स्वयंसेवकों को बताया। राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वितीय इकाई के कार्यक्रम अधिकारी रोहित राठौर ने राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यप्रणाली एवं राष्ट्र तथा समाज के उत्थान में एन.एस.एस के स्वयंसेवकों की भूमिका के बारे में विस्तृत जानकारी दी। मुख्य अतिथि डॉ. नरेश कुमार ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा की राष्ट्र निर्माण में एनएसएस की अहम भूमिका होती है एन.एस.एस का स्वयंसेवक समाज जागृति का असली सैनिक होता है तथा स्वास्थ्य की चर्चा करते हुए कहा कि हमें अपने दिनचर्या में बदलाव एवं भोजन को सही प्रकार से लेना चाहिए, अच्छा जीवन जीने के लिए स्वस्थ होना आवश्यक है। प्राचार्य डॉ. बोहरे ने अध्यक्षी भाषण देकर कार्यशाला का समापन किया। सूरज ज्ञान महाविद्यालय के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के.के. सोनी ने कार्यशाला में उपस्थित सभी अतिथि एवं शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. आशुतोष कुमार मिश्रा ने किया। कार्यशाला में शिक्षक डॉ सुनील मुदगिल, शैलेंद्र नगाइच, अजय स्वर्णकार,विकास ठाकुर, हरिओम तिवारी, दीपांकर गौतम, अनिल यादव, भरत, डॉ. हरिमोहन पाल, ज्योति चतुर्वेदी, मुकेश, रायकवार एवं स्वयंसेवक दीक्षा, शालिनी, अंजली चौधरी, शालिनी पाल, मुस्कान जाटव, दीपाली, शिवांगी मिश्रा, खुशी सोनी, निशा राठौर, माधुरी, कोमल पटेल, ध्रुव निरंजन, आशीष, राज, मोहित आदि उपस्थित रहे।