तहसीलदार एवं समाजसेवियों ने गरीब, असहाय एवं विकलांगों को बाँटे कंबल

उरई/जालौन। जिलाधिकारी चांदनी सिंह निर्देश एवं सदर उरई तहसीलदार कुमार भूपेन्द्र सिंह की देखरेख एवं समाजसेवी यूसुफ अंसारी के अथक प्रयास से मकर संक्रांति के अवसर पर भीषण पड़ रही शीत लहर से बचाव के लिए शहर के नया पटेलनगर करसान रोड पर रहने वाले गरीब, असहाय और विकलांगों को कंबल का वितरण किया गया।
कंबल पाकर गरीबों के चेहरों चमक देखी गयी तथा उन्होंने इस कार्य के लिए शासन और प्रशासन के अलावा समाजसेवी यूसुफ अंसारी अलमारी वालों को धन्यवाद दिया। कंबल पाने वालों में प्रमुख रूप से मीरा रावत, अनवरी, छोटी बाई, बफातन, रुकसाना, मोहर अली, खलीफा, सूफिया, हसीना सहित लगभग दो दर्जन से अधिक गरीब महिला और पुरुषों को शीत लहर से बचाव के लिए तहसील प्रशासन के द्वारा कंबलों का वितरण किया गया। इस मौके पर नायब तहसीलदार श्री तिवारी, लेखपाल सदर दिग्विजय सिंह, अर्दली विजय, शोएब अंसारी, मुन्ना अंसारी, प्रताप यादव, आलिम अंसारी, नासिर अंसारी सहित अन्य तहसील कर्मचारी मौजूद रहे।