उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

बेख़ौफ़ होकर दिन न रात फर्राटा भर रहे बालू से भरे ओवरलोड ट्रक

कदौरा (अमित गुप्ता) जनपद में ओवरलोडिंग रोकने के लिए भले ही सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में बालू लोड होने का दावा किया जाता हो लेकिन हकीकत यह है कि जिले में करीब 9 बालू घाटों पर मानकों की पूरी तरह से अनदेखी की जा रही है। जबकि ओवर लोडिंग तथा बालू के अवैध परिवहन के खिलाफ प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा चलाए जा रहे अभियान को बालू माफिया पर ज्यादा असर नहीं पड़ा है और अभी भी रात के अंधेरे के साथ साथ दिनदहाड़े अवैध बालू से भरे ओवरलोड ट्रक फर्राटा भर रहे हैं।

गौरतलब है कि जिले में कुल करीब 9 बालू घाट चालू है जिनमें बंधौली एक तीन एवं खंड संख्या 5 के अलावा कुरहना खरका मुहाना कदौरा के पथरेहटा खंड संख्या 3, 5, 6 बालू घाटों पर बालू उठान किया जा रहा है। लेकिन शासन द्वारा दिए गए खनिज के अवैध परिवहन और अवैध खनन रोकने के लिए सख्त निर्देश भी फिलहाल पूरी तरह से सफल नहीं हो रहे है। जिसके चलते आये दिन प्रशासनिक अधिकारी बालू घाटों तक छापेमारी करते रहते हैं।

हालांकि प्रशासन की सख्ती का असर तो हुआ पर यह कारोबार अभी बंद नहीं हुआ है अभी भी घाटों से लेकर हाईवे तक इसी अवैध कारोबार के सबूत देखे जा सकते हैं और शायद इसी के चलते गत दिनों उप जिला अधिकारी पद की जिम्मेदारी संभालने वाले आईएएस अधिकारी अभिषेक कुमार ने बालू के अवैध कारोबार पर लगाम लगाने के लिए आकस्मिक छापेमारी की थी। जिसमें उन्होंने दो बार में दो दर्जन ट्रक को पकड़ा उनके इस अभियान से लगने लगा था की बालू का अवैध कारोबार बंद हो जाएगा लेकिन ऐसा सोचना गलत साबित हुआ और आलम यह है कि अभी भी रात के अंधेरे के अलावा दिनदहाड़े भी बेख़ौफ़ होकर बालू से भरे ओवरलोड ट्रक फर्राटा भरते देखे जा सकते हैं।

इतना ही नहीं उप जिलाधिकारी की माने तो अभी उनकी रेकी कर बालू के अवैध कारोबार अपने धंधे को बदस्तूर जारी रखे हैं उनके मुताबिक उनके पास जनसमस्याओं के साथ प्रशासनिक और न्यायिक कार्य भी है जिसके चलते में अधिक समय इस कारोबार पर कार्रवाई के लिए नहीं दे पा रहे हैं और बालू कारोबार भी उनके समय का फायदा उठा रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button