उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

एनएमएमएस एप के विरोध में प्रधानों ने प्रधानमंत्री को संबंधित दिया ज्ञापन

पांच सूत्रीय मांगो को लेकर प्रधानों ने दिया धरना, की जमकर नारेबाजी

कालपी (अमित गुप्ता) भारत के प्रधानमंत्री नई दिल्ली को संबंधित पांच सूत्रीय ज्ञापन ग्राम प्रधानों ने ब्लॉक अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यालय खण्ड विकास महेवा में गांधीवादी धरना में बैठकर जमकर नारेबाजी की एवं खण्ड विकास अधिकारी महेवा अश्वनी कुमार सिंह को सौपा।

आपको बताते चलें कि सोमवार सुबह 11 बजे शांतिपूर्ण गांधीवादी धरना में बैठकर हमारी मांगे पूरी हो जमकर नारेबाजी करते हुए अखिल भारतीय प्रधान संगठन के आवाहन पर कालपी तहसील के ब्लाक महेवा के ग्राम प्रधानों ने ब्लॉक अध्यक्ष रविन्द्र सिंह के नेतृत्व में पांच सूत्रीय ज्ञापन देश के प्रधानमंत्री संबंधित खण्ड विकास अधिकारी महेवा अश्वनी कुमार सिंह को सौंपते हुए पहली मांग कि जनता द्वारा निर्वाचित प्रधानों को अकारण भ्रष्ट समझकर संदेह करने व परेशान एवं हतोत्साहित करने के लिए मनरेगा योजना में कार्यस्थल पर ही NMMS ऐप के माध्यम से दिन में दो बार उपस्थिति प्रमाणित करना अनिवार्य किया गया है, जबकि अधिकांश ग्रामों में नेटवर्क की समस्या के कारण NMMS App के माध्यम से मजदूरों की उपस्थिति अंकित नहीं हो पा रही है तथा मस्टररोल शून्य हो जा रहा है।

भारत सरकार के ग्रामीण विकास विभाग (MGNREGA Division) द्वारा जारी 23 दिसम्बर 2022 के उक्त आदेश को वापस लिया जाए एवं दूसरी मांग की 2 सौ तेरह रुपया प्रतिदिन की मजदूरी पर मजदूर काम करने को तैयार नहीं है। अतः इसे बढ़ाकर कम से कम 4 सौ रुपये प्रतिदिन किया जाय एवं तीसरी मांग राज्य वित्त आयोग व प्रशासनिक सुधार आयोग की समस्त प्रमुख सिफारिशों को उत्तर प्रदेश में लागू किया जाए एवं चौथी मांग की प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं जिला पंचायत सदस्यों की सुरक्षा हेतु शस्त्र लाइसेंस जारी करने में प्राथमिकता दी जाये।

पांचवी मांग की सहायक सचिव कम डाटा एंट्री ऑपरेटर, शौचालय केयरटेकर एवं प्रधान के मानदेय की व्यवस्था राज्य सरकार द्वारा अलग से करने का वादा माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा किया गया था, जिस पर तत्काल अमल किया जाये का पांच सूत्रीय ज्ञापन विकास खण्ड कार्यालय महेवा में दिया गया जिसमें ब्लाक अध्यक्ष रविन्द्र सिंह चौहान, प्रधान पवन दीप निषाद, बालसिंह निषाद, रामबाबू निषाद, बबलू महाराज, राजेश सिंह, आनंद राठौर, नरेन्द्र सिंह, इन्द्रपाल सिंह, गजराज, श्रीमती मुन्नी देवी, नागेन्द्र, पानसिंह, महादेव यादव, महावीर, श्रीमती राजकुमारी, तुलाराम, राजू सिंह, भगवानदास, राम नरेश, मथुरा प्रसाद, अरुण सौनी, दिनेश कुमार यादव सहित महेवा ब्लाक के अधिकांश प्रधान एवं प्रधान प्रतिनिधि मौजू रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button