विपक्षियों की नफरत फैलाने की मंशा को बेनकाब कर रही कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा : खाबरी

कालपी/जालौन। कभी बुंदेलखंड के चीफ मिनिस्टर के रूप में पहचान रखने वाले छात्र राजनीति से लेकर राज्यसभा सांसद तक का सफर तय कर चुके वर्तमान में कांग्रेस पार्टी के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने एक खास मुलाकात में कहा कि चाहे प्रदेश सरकार हो या फिर भाजपा की केंद्र सरकार इन्होंने देश को बांटने का काम किया है।
“नफरत फैलाओ राज करो” इनकी मंशा है, परंतु कांग्रेस इस नफरत फैलाने वालों को राहुल जी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो यात्रा के जरिए देश में प्यार और सद्भाव का संदेश दे रही है यह भाजपा को नसीहत देने जैसी है इस सरकार ने आम जन मानस को डराने का काम किया है ताकि लोग डर जाएं और सरकार से किए गए वादे और दावों पर सवाल न करें परंतु अब कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा ने लोगों के दिलों को मजबूती से आगे बढ़ने की ताकत दी है। लोग अन्याय अत्याचार और महंगाई भ्रष्टाचार के विरोध में लामबंद होकर कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के साथ चल रहे हैं उन्होंने कहा कि राहुल जी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो यात्रा एक पैगाम लेकर आई है वह भी प्रेम शांति और सद्भाव का पैगाम! एक अन्य सवाल के जवाब में श्री खाबरी ने कहा कि इस सरकार में महंगाई क्यों नहीं बढ़ेगी बेरोजगारी क्यों नहीं बढ़ेगी कौन नहीं जानता कि इस सरकार में मात्र 5 से 50 परिवार ही लाभान्वित हो रहे हैं सारे बड़े काम सरकारी खजाने की चाबी उन्हीं के पास है सीधा सा उदाहरण कि जब 100 रु० आपके पास हो और वह भी आपके रिश्ते नातेदार ले जाएं तो दूसरों को देने के लिए आपके पास क्या बचेगा इस सरकार के 5 से 50 परिवार ही मलाई काट रहे अब जनता के कल्याण के लिए चलाई जाने वाली जन कल्याणकारी योजनाओं में बजट कहां से बचेगा श्री खाबरी ने दूसरे अन्य सवाल के जवाब में कहा कि कांग्रेस की सरकार में हर माह में रिपोर्ट मांगी जाती थी कि किस विभाग में कर्मचारियों की कमी और कहां कितना बजट पहुंचा कौन सी योजनाएं क्रियान्वित नहीं हो रही आज साल साल बीत जाते हैं बेरोजगारी पर डिमांड ही नहीं मांगी जाती श्री खबरी स्वीकारते हैं कि जीएसटी कांग्रेस लाई थी परंतु तब भाजपा ने इसका खुलकर विरोध किया था परंतु कांग्रेस का यह मकसद बिल्कुल नहीं था जो आज चल रहा है जबकि भाजपा ने जीएसटी को एक अस्त्र बनाकर मात्र 5 से 50 कारोबारियों को छोड़कर बाकी देश के अन्य छोटे कारोबारियों को तबाह करने का काम किया है कांग्रेस पार्टी ने कभी सरकार में रहकर बदले की भावना से काम नहीं किया परंतु आज तो इस सरकार में कितना बदले की भावना से काम हो रहा है यह किसी से छिपा नहीं है परंतु हमारी कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी जी के नेतृत्व में जनता की आवाज उठा रही है और उठाती रहेगी कांग्रेस पार्टी ने देश के लिए जो बलिदान किया वह सबके सामने मैं प्रदेश अध्यक्ष बाद में जनता का सेवक कांग्रेस पार्टी का एक सच्चा सिपाही बनकर निरंतर संगठन को मजबूत करने का काम कर रहा हूं।