गरीब असहायों की मदद करने से बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं : गौरीशंकर वर्मा

जालौन (बृजेश उदैनिया) समाजसेवी पूर्व सभासद कमलाकांत दोहरे द्वारा मकर संक्रांति की पूर्व सन्ध्या पर अपने नाना श्रद्धेय बाला प्रसाद दोहरे की स्मृति में के.के. बिल्डिंग मैटीरियल हाउस मुहल्ला दलालनपुरा (ओरैया रोड), जालौन स्थित प्रतिष्ठान पर गरीब, असहाय एवं निर्धन लोगो को 251 कम्बल वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए गौरीशंकर वर्मा मा0 विधायक उरई सदर ने कहा कि गरीब, असहाय, निर्धनों एवं वंचितों की सेवा करने से बड़ा कोई पुण्यकार्य नही हो सकता है,
उन्होंने कहा कि बाबा भीमराव अंबेडकर ने भी हमेशा असहाय एवं बंचितो के लिये संघर्ष किया और उनको अधिकार दिलाये मै भी उसी को आंगें बढ़ाता रहूँगा। उन्होंने समाजसेवी कमलाकांत दोहरे एवं उनके बड़े भाई रमाकांत दोहरे को धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसे भाई सभी जगह हो तो कभी भी कोई गरीब अपने आप को असहाय महसूस नही करेगा। गिरीश गुप्ता, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद जालौन, रमाकान्त दोहरे ने भी संबोधित किया।
इस मौके पर पूर्व सभासद मलखान सिंह दोहरे, भगवान दास भगत, अरविन्द राना, केजी0 संतोष कुमार, छोटेलाल पूर्व फार्मासिस्ट, रमेश फौजी, राजेन्द्र प्रसाद, राकेश नंन्हे, अशोक फौजी, संतोष जाटव, अरविंद राठौर, दिनेश प्रजापति, डॉ0 घनाराम चौधरी, हरिकृष्ण दोहरे, गोविन्ददास, गोपीचरण, बादशाह सिंह, धीरज कुशवाहा, द्वारिका बाबा, शंकर बाबा, बृजमोहन विश्वकर्मा, लाखन सिंह,योगेंद्र कुमार, एमपी0 सिंह, कुलदीप, अनिल दोहरे, पुष्पेंद्र कुमार, अंशुल, आशु दोहरे सहित सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
वहीं मकर संक्रांति के पर्व पर भाजपा कार्यकर्ताओ ने राहगीरों के साथ साथ गरीब निर्धन लोगों को कम्बल वितरण के अलावा खिचड़ी भोज भी कराया। इस अवसर पर नगर के देव नगर चौराहे पर भाजपाईयो के द्वारा खिचड़ी का वितरण का आयोजन किया गया। जिसमे भाजपा जिलाध्यक्ष रामेंद्र सिंह सेंगर बना, ब्लाक प्रमुख रामराजा निरंजन ने गरीब निर्धनों लोगो को कम्बल वितरित किए। वहीं कंबल पाकर गरीब वृद्ध महिला के चेहरे पर खुशी देखने को मिली। इस मौके पर अभय राजावत नगर अध्यक्ष, पुनीत मित्तल, लक्ष्मी कांत शाक्य एड, पूर्व सभासद सोनू चौहान, ईलू मेम्बर, सभासद विजय वर्मा, मलखान दोहरे, शिवराम जाटव, अन्नू शर्मा, आदित्य तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।