साइबर क्राइम ! बस एक ओटीपी ने उड़ा दिए बैंक से रुपये, पीड़ित ने की पुलिस से शिकायत

कोंच/जालौन। एक व्यक्ति ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया है, उससे एक लाख रुपए की ठगी की गई है। उसने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दिरावटी निवासी मनीष अहमद पुत्र नूर मोहम्मद ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा कोंच में उसके नाम किसान क्रेडिट कार्ड जारी है लेकिन उसने कभी भी कोई ऋण नहीं लिया है। 8 जनवरी को उसके मोबाइल पर एक कॉल आई। जिस पर कॉल करने वाले व्यक्ति ने उससे केसीसी कार्ड बंद कराने की बात कहते हुए उससे मोबाइल पर आई ओटीपी पूछ ली। उसने कॉल करने वाले व्यक्ति को बैंक का ही कर्मचारी समझकर ओटीपी बता दी और फिर वह निश्चिंत हो गया।
मनीष ने बताया कि शुक्रवार को वह बैंक शाखा पहुंचा और अपना खाता चैक किया तो उसमें 97 हजार 215 रुपए का ऋण जारी होने की उसे जानकारी मिली। मनीष ने बताया कि उसने उक्त मोबाइल पर कॉल की तो कॉल कहीं और लग रही है। शक के आधार पर उसने चुर्खी निवासी एक व्यक्ति के मोबाइल पर कॉल कर जब बात की तो उसने उससे कहा कि अगर उसके खाते में किसी कारणवश मनीष के खाते से उक्त धनराशि आ गई है तो वह वापस कर देगा।
मनीष ने प्रार्थना पत्र में बताया कि चुर्खी निवासी उक्त व्यक्ति की शादी उसके गांव दिरावटी में तय हुई है जिससे एक दूसरे को जानते हैं। मनीष ने उस पर ऑनलाइन ठगी किए जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई किए जाने की मांग की है।