ग्राम पचीपुरा खुर्द प्रधान का आरोप, धमका रहे हैं अवैध कब्जाधारी

कोंच/जालौन। ग्राम पचीपुरा खुर्द के प्रधान ने सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा जमाए बैठे लोगों पर धमकी देने और विकास कार्यों में अड़ंगा डालने का आरोप लगाते हुए एसडीएम के यहां शिकायत की है।
पचीपुरा खुर्द के प्रधान राजीव कुमार ने गुरुवार को एसडीएम कृष्णकुमार सिंह को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह गांव में खड़ंजा डलवा रहे हैं। खड़ंजा के रास्ते से सटी परती की सरकारी भूमि पर गांव के ही कुछ दबंग लोग अवैध रूप से कब्जा जमाए हुए हैं। पिछले दिनों उन्होंने उक्त कब्जा हटवाने की कोशिश की तो कब्जा किए हुए दबंगों ने गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी।
प्रधान ने प्रार्थना पत्र में बताया कि उक्त दबंग लोग लगातार सरकारी कार्यों में अड़ंगा डालने का काम कर रहे हैं जिससे गांव में विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। प्रधान ने उक्त मामले को लेकर एसडीएम से कार्रवाई किए जाने की मांग की है। गौरतलब है कि इस मामले को लेकर प्रधान ने कुछ दिनों पूर्व भी एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई किए जाने की गुहार लगायी थी लेकिन उस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने से दबंगों के हौसले बढे हुए हैं।