उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में प्रथम जिला समन्वय समिति की बैठक हुई सम्पन्न

उरई/जालौनजिलाधिकारी चाँदनी सिंह की अध्यक्षता में एमडीए० कार्यक्रम 2023 के सफल संचालन हेतु प्रथम जिला समन्वय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में डॉ० एनडी० शर्मा मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा एमडीए० कार्यक्रम के बारे में सारगर्भित प्रस्तावना प्रस्तुत करते हुये फाइलेरिया कार्यक्रम के आयोजन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

डॉ० अरविन्द भूषण अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी वीबीडी० के द्वारा एमडीए० कार्यक्रम के बारे में सामु० / प्रा०स्वा० केन्द्रो से आये हुये चिकित्सा अधीक्षक / प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु दिशा निर्देश दिये। इसके उपरान्त पाथ संस्था से डा० अनिकेत आरएनटीडीओ० जालौन द्वारा पीपीटी० के माध्यम से प्रस्तुतीकरण किया गया। जीएस० स्वर्णकार जिला मलेरिया अधिकारी द्वारा कार्यक्रम के आयोजन हेतु बताया गया कि जनपद की 1943332 जनसंख्या में एमडीए० कार्यक्रम दिनांक-10 फरवरी से 27 फरवरी 2023 तक डीईसी० व एल्बेन्डाजोल दवा खिलाने हेतु 1551 टीमे गठित की गई है जिसमें 3102 ड्रग एडमिनिस्ट्रेटर लगाये गये है जिसमें आशा, ऑगनबाडी कार्यकत्री, स्वयं सेवी कार्यकर्ता कार्य करेगें।

बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० एनडी० शर्मा, डॉ० अविनाश बनौघा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय पुरुष उरई, डा० संजीव गुप्ता एम०एस० मेडिकल कालेज उरई, श्री आनन्द द्विवेदी एई० यूपीआईडी०, डॉ० प्रेम प्रताप जिला कार्यक्रम प्रबन्धक एनएचएम०, श्री विमला पति ईओ० नगर पालिका परिषद, अनूप तिवारी जिला पूर्ति अधिकारी, एवं समस्त चिकित्सा अधीक्षक व प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, भावना वर्मा बायोलॉजिस्ट, अजब सिंह सहायक मलेरिया अधिकारी आदि उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button