भंडारे के आयोजन के लिये सब्जी लेने जा रही कार अनियंत्रित होकर नहर में गिरी, एक की हुई मौत
कार में सवार तीन युवकों एक की हुयी मौत, दूसरा युवक हुआ लापता जबकि तीसरा गंभीर रूप से हुआ घायल

जालौन (बृजेश उदैनिया) जनपद जालौन के जालौन कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम धनौरा कला में रामायण के समापन के बाद भंडारे के आयोजन के लिये सुबह सब्जी लेने कार से तीन युवक जालौन जा रहे थे कि तभी घना कोहरा होने की वजह से साफ़ न दिखयी पड़ने के चलते कार चालक का अचानक संतुलन बिगड़ गया जिसकी वजह से कार नहर की रैलिंग को तोड़ते हुए नहर में जा गिरी जिसमे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया लेकिन कार में सवार तीसरा युवक लापता हो गया। जिसकी लगातार खोज बीन की जा रही है साथ ही उक्त घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस प्रशासन भी पहुँच गया।
https://youtu.be/2IRblPOZTKc
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम धनौरा कला मे रामायण का आयोजन किया जा रहा था। जिसके समापन के बाद शनिवार को भंडारे के लिये गांव के बाँके बिहारी पुत्र श्रृषि उम्र 20 वर्ष, सुमित पुत्र विनोद शर्मा उम्र 22 वर्ष तथा इटोरा निवासी आन्नद स्वरुप उम्र 23 वर्ष एक कार से ग्राम धनौरा से सुबह सब्जी लेने के लिये जालौन जा रहे थे। घने कोहरे के चलते उन्हे आगे रास्ता नही दिखाई दे रहा था। जिसके चलते वह अपना नियंत्रण खो बैठे और नारायनपुरा के पास से निकली नहर के पुल की रैलिंग तोडते हुये वह नहर मे गिर गये। जिससे बाके बिहारी धनौरा कला को नहर से मृत अवस्था मे निकाला गया तथा इटौरा निवासी आन्नद स्वरुप को गंभीर हालत मे निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। तीसरे युवक सुमित शर्मा के अभी तक न मिलने से पूरा प्रशासन परेशान है तथा उसकी लगातार खोजबीन की जा रही।
साथ ही कुछ लोगो ने बताया कि नारायनपुरा के पास बने में पुल प्रति वर्ष सर्दियो के समय कोहरे के दौरान कई घटनाओं को घटित होती है फिर भी प्रशासन आज तक नही जगा। आखिर और कितनी जिंदगियों को लेगा यह पुल, आखिर नहर विभाग इस पुल पर क्यों नही देता ध्यान। ग्रामीण क्षेत्र मे नहर विभाग के प्रति गहरा रोष व्याप्त है। धनौरा कला निवासी महेश जीतेंद्र रामकुमार आदि कहते है कि पुल पर रैलिंग इतनी छोटी बनाई गयी है जो कोहरे के चलते दिखाई नही देती और दोनो तरफ से अंधा मोड़ होने से अक्सर चालक अपना संतुलन खो देते हैं। जिससे आये दिन घटनाये घटित होती है।
वहीं उक्त घटना की सूचना पर घटना स्थल पर तत्काल मौके पर पहुचे डिप्टी एसपी उमेश पाडेय कोतवाल कुलदीप तिवारी तथा एसएसआई आन्नद कुमार सिंह ने घटना का निरीक्षण कर तीसरे गायब सुमित शर्मा की खोजने के लिये खोताखोरों को बुलाया तथा नहर का पानी कम करवाया। हालांकि समाचार लिखे जाने तक अभी भी तीसरे युवक का पता नही चल सका।